के सिंगोली मे विश्राम कर रहे जैन मुनि शैलेश मुनि, बलभद्र मुनि, मुनेंद्र मुनि पर अज्ञात लोगो ने प्राणघातक हमले को हिंदु समाज मे आक्रोश देखा जा रहा है ,वही दसई जैन समाज ने निंदा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की
मध्यप्रदेश मे सनातन धर्म की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बावजूद आये साधु संतो ,मुनीयो को परेशान व हमले की घटना देखने को मिल रही है प्रदेश के मुखिया डाँ.मोहन यादव साधु ,संतो के समर्थन व सम्मान मे मंच से बडे बडे भाषण देते दिखाई देते है वही दूसरी ओर संतो पर ऐसे हमले से ऐसा लगता है कि कानून व स्थानीय प्रशासन का बिना भय के ऐसी वारदात समाज को झकझोर कर देने वाली घटना है। मामला मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में विगत रात्रि हनुमान मंदिर में ठहरे अहिंसा का प्रचार-प्रसार करने वाले जैन मुनि शैलेश मुनि, बलभद्र मुनि, मुनेंद्र मुनि , पर हुए प्राण घटक हमने से स्थानीय जैन समाज में बहुत आक्रोश है ,दसाई जैन समाज ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। स्थानीय जैन समाज के राकेश नाहर दिलीप मंडलेचा, पंकज जैन ,नरेंद्र देवड़ा एवं जन प्रतिनिधि प्रवीण जैन ने भविष्य में ऐसी घटना ना हो इस संबंध में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं पुलिस प्रशासन से जैन साधु साध्वी की सुरक्षा की मांग की है।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी।
धार मप्र।
6261746002