पंकज लोधा नियुक्त हुए क्षत्रिय लोधा लववंशी समाज मप्र के युवा प्रदेश अध्यक्ष।
पंकज लोधा नियुक्त हुए लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज मप्र के युवा प्रदेश अध्यक्ष
एमपी भोपाल – मध्यप्रदेश के भोपाल लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज की राज्य स्तरीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 13 अप्रैल को भोपाल स्थित विधायक विश्रामगृह में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री पंकज लोधा (धार) को समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया।समारोह में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश प्रसाद लववंशी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सत्यानारायण लववंशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र साथ, पूर्व युवा अध्यक्ष श्री विवेक साथ, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री रमेशचंद्र लोधा (धार), धार जिला अध्यक्ष श्री संतोष पटेल (सुनारखेड़ी), प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश सिसोदिया (धार), महामंत्री एडवोकेट श्री ओंकारसिंह सिसोदिया (धार), महामंत्री श्री धुलजी रेवाटिया (बालोदा), सह सचिव श्री देवीसिंह पटेल (भिड़ोता खुर्द), सह सचिव श्री रमेश कामदार (खड़ी), कार्यकारिणी सदस्य श्री कैलाश पटेल (भलगांवड़ी) सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।श्री पंकज लोधा को युवा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर धार जिला क्षत्रिय लोधा समाज ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष सुभाष पटेल (भरावदा),क्षत्रिय लोधा लववंशी समाज सामुहिक विवाह समिति अध्यक्ष धार गोकुल (छटीया),अमरसिंह सिंधिया बंटी कामदार, राजेश कामदार एवं समस्त लोधा समाज द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की गई।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002