स्व राजा श्री प्रेमसिंहजी दत्तीगांव की जयंती पर उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का पिटारा खोला,दसई, केसुर,तीसगांव बिडवाल सहित कई गांवो मे एंबुलेंस व हास्पीटल भवन के भूमिपूजन किये ।

0

आज स्व राजा श्री प्रेमसिंहजी दत्तीगांव की जयंती पर
धार जिले में मध्यप्रदेश शासन के उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव के द्वारा धार जिले के केसुर,तीसगांव दसई,कडोद व बिडवाल सहित कई जगह पर स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की झडी लगा दी
केसुर मे मोबाइल वैक्सीन हॉस्पिटल की बाउंड्रीवाल लोकार्पण व हॉस्पिटल का भूमिपूजन
,तीसगांव में नवीन हॉस्पिटल का भूमिपूजन ऑक्सीजन प्लान्ट भूमिपूजन ब्लड काउंट मशीन शुभारम्भ,
वही दसई में नवीन हॉस्पिटल भूमिपूजन व एम्बुलेंस सौगात,
साथ ही कड़ोदकला में एम्बुलेन्स सौगात,
बिड़वाल में एम्बुलेन्स व वाटर कूलर सौगात
कोद में नवीन हॉस्पिटल भवन भूमिपूजन पलंग व एम्बुलेन्स सौगात
,बदनावर हॉस्पिटल में डिजिटल एक्सरे मशीन वाटरकूलर का शुभारंभ सेनेटाइजर मास्क वितरण।

नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.