Uncategorized

सरदारपुर: आम लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक कर रहे कोरोना वालिंटियर…

सरदारपुर तहसील के विभिन्न गांव में जन अभियान परिषद के जिला समन्वय जय दीक्षित व ब्लॉक समन्वयक कमल मेडा के मार्गदर्शन में कोरोना वॉलिंटियर द्वारा सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं इस कड़ी में कपास्थल के वॉलिंटियर राहुल चौधरी द्वारा दूध उत्पादक समिति में जाकर पशुपालकों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना व अपने परिवार के लोगों का स्वास्थ्य का ध्यान रखना तथा अपना मास्क अपनी सुरक्षा के विषय में विस्तार से समझाया वही बांकेडी के वॉलिंटियर दीपक वैष्णव द्वारा गांव में जागरूकता कार्यक्रम कर वैक्सीन व मास्क और 2 गज की दूरी की जानकारी दी गई ग्राम आतेडी के वॉलिंटियर राहुल पटेल द्वारा गांव में हैंड सेनीटाइजर वह साबन से अपने हाथ धोना वह मास्क को धोकर पहने वह अपने घर आए मेहमान उनको भी सेनेटाइजर करें तभी हम स्वस्थ रह पाएंगे वही रीना भूरिया भिलगुन द्वारा कोरोना का सर्वे कर रही आंगनवाड़ी ओर आशा कार्यकर्ता का गांव में सहयोग किया वॉलिंटियर सोहन देवड़ा द्वारा कोरोनावायरस से बचने की जानकारी ग्रामीणों को दी वह हैंड सेनीटाइजर करवाया ग्राम भरावदा के वालिटियर द्वारा गांव में सब्जी बेचने वालों को मास्क दिया व सैनिटाइजर करवाया बरमंडल के वॉलिंटियर भरतलाल कुमावत द्वारा अपने गांव में मास्क वितरण किया
दसई कि वालिंटियर दुर्गा परमार द्वारा लोगों से बात करते समय व सामान खरीदते समय सोशल डिस्टेंस बनाकर रहे व भीड़भाड़ वाले इलाके से बचे जानकारी दी जा रही है अमोदिया के वॉलिंटियर राहुल लववंशी द्वारा रोको टोको अभियान मे पुलिस का सहयोग कर लोगों को मास्क पहनने व 2 गज की दूरी बनाने की सलाह दी गई


यह जानकारी वालिंटियर सेक्टर प्रभारी अर्जुन हाडा द्वारा दी गई

प्रतीक सिंह राठौर

7047718143

9131101920

नयन लववंशी

प्रधान संपादक | Nayanrathore844@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

Close