भाजपा युवा नेता घनश्याम लववंशी के पिता डाँ.भरतलाल लववंशी सकतली की ह्दयघात से असामयिक म्रत्यु क्षेत्र मे शोक का माहोल।

0

धार जिले के बदनावर क्षेत्र के सादलपुर मंडल के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष, लोधा लववंशी समाज विवाह समिति सह सचिव घनश्याम लववंशी के पिता डाक्टर भरतलाल लववंशी सकतली का आज लगभग 11बजे ह्रदय घात मे म्रत्यु हो गई।
खबर आग की तरह क्षेत्र मे फैलते ही क्षेत्र मे मायुसी का माहोल देखा गया ।
वही उनकी अंत्येष्टि मे समाज के वरिष्ठ जन व ग्रामीण लोगो ने श्रद्धा सुमन अर्पित की ।

नयन लववंशी

धार मप्र

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.