धारमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने1587 करोड़ की नर्मदा उद्वहन सिंचाई परियोजना का किया भूमि पूजन, कोद मे सरदार पटेल की मुर्ति का अनावरण,करोड़ों की लागत के अन्य कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन।

मप्र धार जिले के बदनावर तहसील जहां कोटेश्वर में मुख्यमंत्री श्री सिंह ने 1587 करोड़ रुपए की नर्मदा माइक्रो उद्ववहन सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया। वहीं 313.28 करोड़ के अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा माँ नर्मदा की मूर्ति का पूजन कर नर्मदा के जल से मूर्ति का अभिषेक तथा कन्या पूजन भी किया। इसके पूर्व उन्होंने कोटेश्वर मंदिर में पहुँचकर वहां पूजन अर्चन भी किया।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने उदबोधन में कहा की कोटेश्वर की पवित्र धरती पर जब में पिछली बार आया था, तब आप लोगो ने माँ नर्मदा के पानी की मांग की थी, तब अधिकारियों ने कहा था कि इतनी दूर से पानी लाना सम्भव नही है। मैने कहा था कि बदनावर में माँ नर्मदा का पानी ही आएगा। अब इस योजना का कार्य होने के पश्चात माँ नर्मदा के पानी से सबसे पहले कोटेश्वर महादेव का अभिषेक किया जाएगा। उन्होने कहा कि जो योजनाए बन्द कर दी गई थी उनमें से लगभग सारी योजनाए पुनः चालू कर दी गई है। कोरोना काल खत्म होने के बाद फिर से बुजुर्ग तीर्थ दर्शन करने जा सकेंगे। बदनावर क्षैत्र क़े जो गांव इस योजना में बच गए है उन्हें भी दूसरे चरण में जोड़कर नर्मदा का जल पहुँचाया जाएगा। किसानों को कभी कोई समस्या आने नही दूंगा। भले पैसा कहीं से लाना पड़े। खाद्यान पात्रता पर्ची के पात्र हितग्राहियों को ढूंढ ढूंढ कर उनका नाम जुड़ाकर उन्हें राशन का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपको मुझ पर विश्वास है तो विकास में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी। राज्यसभा सांसद ज्योतिराज सिंधिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बदनावर क्षैत्र से पुराना रिश्ता है। मंत्री श्री दत्तिगांव यहां के विकास एवं प्रगति में कोई कमी आने नही देंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विकास तथा प्रगति की लंबी लकीर खींची है। प्रदेश के किसानों को किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जा रहा है। नर्मदा के पानी से यहां के गांव पंजाब की तरह हो जाएंगे। इस माइक्रो उदवहन परियोजना से बदनावर क्षैत्र की 50 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाव ने कहा कि आज मुख्यमंत्री जी नर्मदा का जल हमारे बीच ला रहे है, इसी प्रकार वे आजीवन जनता की सेवा करते रहे। राष्ट्र निर्माण में धार जिले के एक एक सपूत आपके साथ है। प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना को ओर अधिक बढ़ाएंगे। यहां के उत्पादों को देश विदेश के कोने कोने तक पहुँचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बदनावर क्षैत्र में दो हजार करोड़ रु से अधिक के निवेश का प्रस्ताव हैं , जिससे यहां का ओर अधिक विकास होगा, लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही श्री दत्तीगंव ने सीएम से आग्रह किया कि बदनावर क्षैत्र के ग्राम तिलगारा में आईटीआई कॉलेज, बदनावर में कृषि महाविद्यालय, केसुर में महाविद्यालय तथा कोद में सीएससी की स्थापना हो, साथ ही कोटेश्वर एक धाम है जिसे एक तीर्थ के रूप में विकसित किया जाए। इस अवसर पर पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री प्रेमसिह , सांसद छतर सिंह दरबार सहित जिले के विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता मंच पर उपस्थित थे ,मुख्यमंत्री श्री सिंह द्वारा लोकार्पित कार्यो में पिपल्या से मनासा मार्ग तहसील बदनावर लागत 1.54 करोड, सादलपुर से केसून मार्ग 8.17 करोड , हाई स्कूल भवन ग्राम चिरखान ब्लाक बदनावर, 1.00 करोड, हाईस्कूल भवन बोराली 1.00 करोड, उप स्वास्थ्य केंद्र 0.30 करोड, रूपखेडा नल योजना 1.08 करोड के कार्यो का लोकार्पण किया जाएगा। इस प्रकार भूमिपूजन कार्यो में भरक्यातलाई बैराज 5.40 करोड, जलौद बैराज 3.99 करोड, सांगवी बैराज 3.55 करोड़, खरेली बैराज 3.54 करोड़, जुहावदा बैराज 3.52 करोड़, मुंगेला तालाब 3.12 करोड़, तिलगारीपाड़ा बैराज 4.19 करोड़, माही नदी पर स्थित कालीकराय बांध पर आधारित फ्लोराईड प्रभावित 75 बसाहटों हेतु समूह नलजल प्रदाय योजना अन्तर्गत 33.51 करोड़, सनोली में 1.00 करोड़, मनासा में 1.25 करोड़, अंतराय में 1.01 करोड़, लसुडिया में 0.75 करोड़, उमरियाबडा में 0.81 करोड़, लबरावदा में 0.64 करोड़, बालोदा में 1.10 करोड़, खंडीगारा में 0.72 करोड़, खिलेडी में 0.79 करोड़, कानवन 1.20 करोड़, तथा नागदा (दौलतपुरा) 1.54 करोड़ की नलजल योजना का भूमिपूजन । इसके अलावा स्थापित योजनाओं की रेट्रोफिटिंग अन्तर्गत रामपुर में 0.50 करोड़, पिंजराया में 0.42 करोड़, अनारद में 0.46 करोड़, बखतगढ़ में 0.77 करोड़, खजुरिया में 0.37 करोड़, भाटबामंदा में 0.47 करोड़, सांगवी (हरकाक्षर) में 0.44 करोड़, कचनारिया (बीड) में 0.34 करोड़, नौगांव (ढोलानाखर्द) में 0.44 करोड़, तीसगांव में 0.46 करोड़, कलसाडाबुजुर्ग में 0.33 करोड़, टकरावदा में 0.45 करोड़, अमोदिया में 0.33 करोड़, घटगारा में 0.63 करोड़, खाचरौदा में 0.84 करोड़, सनावदा में 0.40 करोड़, छोखुर्द, रिटोडा, रिटोडी में 1.22 करोड़, बोराली में 0.35 करोड़, छनगारा में 0.47 करोड़, तिलगारा में 0.41 करोड़, सेमलिया बुकडबदाखेडी में 0.42 करोड़, सादलपुर में 0.68 करोड़, गडरावद, सकतली में 0.95 करोड़ के भूमिपूजन कार्य होंगे। भूमिपूजन कार्य में कडोदकला, छायाखुर्द, खण्डीगारा, दत्तीगारा में टी 11 रतलाम-गुजरी रोड, कडोदकला, छायनखुर्द से गरडावद (धार सीमा) में 12.56 करोड, बदनावर से कोद मार्ग के लिए 15.52 करोड, बदनावर, कोद मार्ग पर ब्रिज निर्माण के लिए 1.20 करोड, कानवन महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए 3.81 करोड, हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन कानवन के लिए 0.73 करोड, श्री राम मंदिर का जीर्णाद्धार कटलावदा तहसील बदनावर के लिए 0.26 करोड, कडोदकला से भैरूपाडाखिलेडी मार्ग के लिए 4.24 करोड, चिराखान से मानपुरा मार्ग के लिए 1.98 करोड, नाहरखेडा से रूपाखेडा मार्ग के लिए 1.97 करोड, बिड धनियाखेडी नावला मार्ग लंबाई 6.40 किमी के लिए 15.50 करोड, फोरलेन मुलथान से धमाना, बंेगदा मियाखेडी, जवासिया, जस्सीखेडी मार्ग के लिए 7.91 करोड, सादलपुर से गोविंदपुरा मार्ग के लिए 11.61 करोड, बदनावर माईक्रों उद्वहन सिंचाई परियोजना के लिए 1587.00 करोड, ग्राम कलोला, दांेत्रया, तिलगारा, इंद्रावल 33/11 केव्ही कार्य के लिए 3.03 करोड, मजरा टोला विद्युतीकरण के लिए डीटीआर इंस्ट्रालेषन कार्य के लिए 5.20 करोड, बदनावर मण्डी से ग्राम चामुण्डाखेडी तक सीमेंट कांक्रीट पहुच मार्ग के लिए 1.20 करोड, दो नग डोम/हाईराईड रोड नवीन कपास मण्डी (सब्जी मण्डी) के लिए 3.84 करोड, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्राम खेडी, गंधवाडा, रेषमगारा, पाना, भरतगढ, घेणारा, फुलेडी, तिलगारा, छायन, जाबडा के लिए 1.20 करोड, राजोद समूह जल प्रदाय योजना के लिए 109.50 करोड, विकासखण्ड बदनावर में 32 ग्रेवल सुदूर सड़क निर्माण कार्य के लिए 11.38 करोड रूपऐ के कार्यो का भूमिपूजन किया गया।

नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002

नयन लववंशी

प्रधान संपादक | Nayanrathore844@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

Close