मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील के दसई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दसई मे डाक्टर मिश्रा से चर्चा के दोरान बताया का अस्पताल रात्री के समय लाइट बंद होने की दशा मे मरीज कोई उपचार के लिए आता है तो अंधेरे मे हमे टार्च का सहयोग लेकर हम मरीज का उपचार करते है इसमे मरीज को रात मे गर्मी व मच्छर से परेशान होते है ऐसे मे अगर अस्पताल मे इनंवेटर हो तो हम मरीज को अच्छी सुविधा दे सकते है ।
इसी बात का ध्यान रखते हुए दसई के हर समय विपरित परिस्थितियों मे चट्टान की तरह खडे रहने वाले खेमचंद पाटीदार पलवा वाले एक पंखा, व सुदर्शन न्यूज़ चैनल संवाददाता नयन लववंशी धार निवासी दसई व खेमचंद पाटीदार पलवा वाले ने मिलकर एक महिला प्रसूति कक्ष व एक ड्रेसिंग कक्ष मे इनंवेटर लगवाया गया ।
इस मोके पर डाक्टर मिश्रा सहित गणमान्य नागरिक स्टाफ के अन्य लोग भी उपस्थित थे।
ज्ञात रहे पिछले वर्ष लाक डाउन मे दसई गंगाजी पर पेटलावद निवासी झुला वाला परिवार सहित वाहन बंद होने के कारण फस गया था उसके घर भिजवाना मे भी नयन लववंशी व मनीष चोधरी व प्रतिक सिंह राठौर का अहम भूमिका निभाई थी ।
डाँक्टर मिश्रा ने बताया कि अगर इसी प्रकार दसई के अच्छे लोग हमे सहयोग करते रहेंगे तो हमे सरकार की कछवा चाल सरकारी योजनाओं की तरफ देखने की जरुरत नही पड़ेगी, वही ओर हम सब क॔धे से क॔धे मिलकर कोराना विश्वव्यापी महामारी से जीत सकते ।
प्रतिक सिंह राठौर
दसई धार मप्र