विहिप बजरंगदल धार द्वारा रिंकु शर्मा की हत्या के विरोध में दिया ज्ञापन दोषीयो को फांसी की सजा की मांग की ।
एमपीश
एमपी, धार निप्र, विगत 10 फरवरी दिल्ली के मंगोलपुरी क्षेत्र में बजरंगदल कार्यकर्ता रिंकु शर्मा हत्याकांड के विरोध और उसके परिवार न्याय दिए जाने हेतु विहिप बजरंगदल धार नगर समिति द्वारा राष्ट्रपति के नाम धार सिटी मजिस्ट्रेट महोदया को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में संगठन द्वारा कुछ मुख्य बिंदुओं पर महामहिम राष्ट्रपति के ध्यान आकर्षित किया गया।
जिनमे मुख्य रूप से
1:-रिंकु शर्मा के हत्यारों को फांसी व अन्य हमलावरों पर रासुका की कार्यवाही जगाए जाने व फांसी की सजा की मांग की।
2:-फास्ट्रेक कोर्ट में मुकदमे का चलाने और जल्द से जल्द रिंकु शर्मा के परिवार को न्याय मिले
3:- रिंकु शर्मा के परिवार के एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी और परिवारजन को 1 करोड़ का आर्थिक सहयोग दिए जाने
4:- दिल्ली में हिन्दुओ पर हो रहे लगातार हमलों के लिए दिल्ली पुलिस को जवाबदेह बनाए जाने
5:- देशभर में सरकारी जमीनों पर मुस्लिम समुदाय द्वारा किये जा रहे अवैध अतिक्रमणों को अविलंब हटाए जाने
और मुस्लिम बहुल क्षेत्रो में हिन्दु युवकों को सुरक्षार्थ शस्त्र लाइसेंस दिए जाने की माँग संगठन द्वारा की गई।
उक्त जानकारी विहिप नगर मंत्री अक्षय जोशी द्वारा दी गई।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002