विहिप बजरंग दल प्रखण्ड धार व भोपावर सहित अन्य स्थानों पर हिंदु संगठनों द्वारा कांतिलाल भूरिया का पुतला फूंका गया।
मध्यप्रदेश ,धार निप्र,पिछले दिनों झाबुआ कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण लेने वाले कार्यकताओ पर अभद्र टिप्पणी की गई,जिसमें कांतिलाल भूरिया द्वारा शर्मनाक बयान दिया गया और कहा गया कि ये लोग मंदिर के नाम पर चंदा जमा कर शाम को उसी पैसे से शराब पी जाते है।
उसी के विरोध हिंदु संगठनों व समाज रोष व्याप्त है इसी को आज विश्व हिन्दु परिषद बजरंगदल धार प्रखण्ड व भोपावर सहित अन्य स्थानों पर झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया मुर्दाबाद के नारे लगाये व चप्पल की माला पहनाकर का पुतला फूंका गया।
इस मौके पर विहिप धार जिला मंत्री विक्रमसिंह राठौर, बजरंगदल जिला अखाड़ा प्रमुख मोहनीश सिंह सोलंकी
विहिप नगर अध्यक्ष गौरव राठौर, नगर मंत्री अक्षय जोशी,सहमंत्री मयंक पुरोहित,संयोजक पीयूष परमार, अनुराग भाटी,मयूर मालवीय,योगेश पाल, भूपेंद्र मराठा,मनोज प्रजापति,मोहित सेन, विशाल,उज्जवल,सुमित,महेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी नगर मंत्री अक्षय जोशी द्वारा दी गई।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002