धारमध्य प्रदेश
सेवा भारती एवं भारत विकास परिषद द्वारा
सेवा भारती एवं भारत विकास परिषद द्वारा
भोज हॉस्पिटल, हटवाडा,जवाहर मार्ग सहित मुख्य चौराहे पर शीतल पेय जल प्याउ लगाई।

एमपी धार सेवा भारती एवं भारत विकास परिषद द्वारा धार नगर के मुख्य स्थानो जेसे भोज हॉस्पिटल के सामने
महाजन हॉस्पिटल के पास
हटवाड़ा में
जवाहर मार्ग में
मित्तल हॉस्पिटल के सामने
एवं धरवरा ग्राम में कोविड सेंटर के सामने प्याऊ का उद्घाटन किया गया जिसमें सेवा भारती के जिला सचिव
(देवेंद्र जी सोनोने)
भारत विकास परिषद के सचिव
(श्री बूटे जी)
धार नगर के माननीय नगर संघचालक (विष्णू जी शास्त्री)
विभाग संपर्क प्रमुख
(श्री विजयसिह जी राठौर)
जिला सह कार्यवाह
(वेभव जी मोदी)
धर्म जागरण जिला संयोजक
(जसवीर जी भटी)
एवं भारत विकास परिषद के कार्यकर्ता एवं सेवा भारती के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उक्त जानकारी नगर सेवा प्रमुख रितेश जी अग्रवाल ने दी।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002