लोधा लववंशी समाज की प्रादेशिक स्तर बैठक उज्जैन के श्रीराम मंदिर मे संपन्न, समाज को स्वावलंबी बनाने के लिए राजनेतिक आर्थिक व सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा
मध्यप्रदेश ,उज्जैन-मध्य प्रदेश के लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक पवित्र तीर्थ स्थित श्रीराम मंदिर लोधा लववंशी समाज उज्जैन मे आज कोविड 19 कोरोना वाइरस की महामारी के पश्चात सम्पन्न हुई, जिसमें लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज की वरिष्ठ कार्यकारणी युवा प्रदेश कार्यकारणी प्रत्येक जिले के जिला अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
लोधा लववशी क्षत्रिय समाज की इस प्रदेश स्तरीय बैठक में राष्टीय उपाध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह जी लोधा राष्टीय संगठन मंत्री लोधा रामस्वरूप जी शास्त्री राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य श्री महेश जी लोधा लोधा लंववशी क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र साध, उपाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, प्रदेश युवा अध्यक्ष विवेक साध प्रदेश महिला अध्यक्ष इन्दिरा देवी, धार जिले के अध्यक्ष सुभाष पटेल एवं भागवन्ता सिसौदिया एवं धार जिले के सभी पदाधिकारी गण एवं युवा संगठन एवं कार्यकर्ता बन्धुओ के सहयोग से लोधा लववंशी धर्मशाला उज्जैन में सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेश कार्यकारणी का चुनाव मार्च तक सदस्यता पूरी करवा के करवाने का प्रस्ताव पास किया गया समाज मे रुढिवादी ,नशामुक्ति बाल विवाह आदि समाजिक मुद्दे व राजनितिक, आर्थिक द्रष्टि से समाज को ओर केसे स्वावलम्बन बनाने पर गहन चिंतन किया ।
कार्यक्रम का संचालन धार जिले से सोलंकी सर ने किया एवं आभार सुभाष जी पटेल जिला समाज अध्यक्ष धार के द्वारा किया गया
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002