पुलिस चौकी दसई,थाना अमझेरा द्वारा बडी कार्यवाही मुखबीर सूचना पर क्षेत्र मे अवैध शराब जप्त की,आरोपी भी गिरफ्तार।
मध्यप्रदेश के धार जिले के अमझेरा थानान्तर्गत
पुलिस चौकी दसई द्वारा बडी कार्यवाही करते हुए मुखबीर सूचना पर क्षेत्र मे अवैध शराब जप्त की, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस गितेष गर्ग द्वारा धार जिला के सभी थाना चौकीयों पर, अवैध शराब कारोबारीयो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु हुए निर्देशित किया गया है जो एसडीओपी सरदारपुर विश्वदीप सिंह परिहार एवं थाना प्रभारी अमझेरा (भा.पु.से.) श्री ड्रा. आयुष झाकड के निर्देशन में चौकी दसाई की टीम द्वारा मुखबिर की सुचना पर हनुमनतिया काग मे आरोपी अनिल पिता किशन मकवाना निवासी हनुमन्तिया काग के घर के अन्दर से कुल 07 पेटी अवेध शराब जप्त कि गई जिसकी कुल किमती लगभग 30000/- रूपये की अवेध शराब जप्त किया गया । आरोपी अनिल पिता किशन मकवाना निवासी हनुमन्तिया काग के विरूध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । सराहनीय भूमिकाचौकी प्रभारी , , कार्यवाहक प्रधान आरक्षक ईश्वरसिंह , महिला आरक्षक विजिया परमार, सैनिक रितुराज चोहान, ,सेनिक बाबुलाल मकवाना
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002