धार-दसई- किसी ने सच ही कहा है व्रक्ष मानव के सच्चा मित्र है यह बात इस संकटग्रस्त विपरीत परिस्थित मे मानव ने वृक्ष की कमी को महसूस करते हुए व्रक्षो का विशेष महत्व समझा है। जिन हालातों में लोगों ने ऑक्सीजन की कमी महसूस कि उन्हें वृक्षों की जरूरत अच्छी तरह समझ में आ गई होगी। आप वृक्षारोपण तो करे ही उसकी सुरक्षा का भी समुचित प्रबंध करें-यह उद्गार स्थानीय पुलिस चौकी पर सरदारपुर एसडीओपी राम सिंह मेड़ा ने व्यक्त किए।
कोरोना वॉलिंटियर के द्वारा लगातार क्षेत्र में पौधारोपण का कार्य चालु है। रविवार को पुलिस चौकी दसई में भी पौधारोपण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सरदारपुर एसडीओपी रामसिंह मेडा,दसई चौकी प्रभारी प्रशांत पाल,जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक कमल मेडा, ग्राम पंचायत सचिव राकेश भाटी की उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के द्वारा कोरोना वॉलिंटियरों और दसई नगर के पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन हाड़ा द्वारा क्षेत्र में 1000 पौधे लगाने के संकल्प के तहत इन पौधों का रोपण किया जा रहा है।कार्यक्रम का संचालन अर्जुन हाडा ने किया गया और आभार मनीष चौधरी ने व्यक्त किया।
आयोजन में प्रतिक राठौर, दुर्गा परमार, राजेश सोलंकी, रीना भूरिया, रीना वसुनिया विनोद पटेल,मोहन चॉयल, रविंद्र सोलंकी,सोहन देवड़ा,वरिष्ठ पत्रकार अमृतलाल मारू, सुभाष मंडलेचा, रामकरण पटेल, जितेंद्र जैन, पंकज प्रजापति, सुरेश भुत सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नयन लववंशी
दसई धार
6261746002