दसई मे चोरों का आतंक, गत रात दो मोटरसाइकिल चोरी, तीन दिन के बाद भी कोई सुराग नही ,नवागत चोकी प्रभारी सुस्त,चोर मस्त..

0

धार जिले अमझेरा थानांतर्गत दसई चोकी क्षेत्र मे कुछ दिनो से चोरों का आतंक फैला हुआ है ।
नवागत दसई चोकी प्रभारी प्रशांत पाल ने जेसे पद ग्रहण किया उसके कुछ दिनो बाद ही क्षेत्र मे चोरों का झुंड सक्रिय हो गया,पिछले आठ दिन मे चार जगह पर सायकिल व मोटरसाइकिल,ट्रेक्टरो को निशाना बनाया।
पिछले लगभग चार पहले नीम चोक से एक मोटर साइकिल चोरी की खबर मिली थी वही ,पुरानी कचहरी से विशाल पाटीदार के ट्रेक्टर से डीवीडी व ट्रैक्टर के सामान चोरी हुए,वही परसो रात्रि मे खोखा माता मंदिर के पास देवसिह पाल की सायकल चोरी हई ,उसके बाद भी दसई चोकी पुलिस की नींद से नही जागी।
तीन दिन पहले रात्री मे नया बाजार दसई के व्यापारी ललित जैन व क्रष्णा परमार की सीडी डिलक्स क्रमशः MP11 .MY.1609 MP11.MX.5209 की मोटर साईकिल पर हाथ साफ किया।
सीसी टीवी कैमरे के फुटेज के बावजूद भी पुलिस दिन मे सिर्फ हाथ पांव मार रही है ।
वही चोर पुलिस के बिना खोफ के ऐसे वारदात को ऐसे अंजाम दे रहे मानो कानुन व्यवस्था है ही नही ।
इन घटनाओं के बाद भी पुलिस प्रशासन कुंभकर्ण की नींद सोई है ।
वही नवागत चोकी प्रभारी प्रशांत पाल से फोन से तीन बार संपर्क करने पर भी बताया कि मे बहार हु।

अब आने वाला समय ही तय करेगा नवागत युवा प्रभारी प्रशांत पाल चोरों के आतंक से क्षेत्र की जनता को कब केसे निजात दिलाते है?

नयन लववंशी
सरदारपुर धार मप्र
6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.