पुलिस की सक्रियता के चलते लव जेहाद से पीडित दसई की लडकी मुंबई से अपराधिक क्षेत्र से मिली,संत,सामाजिक संगठनों व ग्रामीण जन ने चोकी प्रभारी प्रशांत पाल का सम्मान किया
अपने अक्सर पुलिस प्रशासन के प्रति आम लोगो की गलत धारणा सुनी व देखी होगी,आज हम आपको एक ऐसी खबर से रुबरु करवाते हो पुलिस उस परिवार व गाव के लिए मसीहा रुप दिखाई दी।
हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश पुलिस की धार जिले के अमझेरा थानांतर्गत दसई चोकी प्रशांत पाल व पुलिस अधीक्षक महोदय व उनकी टीम की ।
मामला दसई लव जेहाद के मामले से आप सभी लोग अच्छी तरह से जानते है मामला 6 दिसम्बर का है
लडकी गरीब परिवार से पिता बचपन मे गुजर गये माँ विकलांग मजदूरी करने वाली ।
परिजन के अनुसार लडकी परिजन दसई चोकी पर शिकायत की दसई चोकी प्रभारी प्रशांत पाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अपने उच्च अधिकारीयों को मामले अवगत कराते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने एक उच्च स्तरीय पुलिस अधिकारी की टीम बनाकर आरोपी युवक अपना नाम बदलकर लडकी को बरगला कर महाराष्ट्र बॉम्बे थाणे ले गया अन्य लोगो के सहयोग से मकान किराये से लेकर बैखोफ रहने लगा था दसई चोकी प्रभारी व अन्य अधिकारी टीम महाराष्ट्र मुंबई के थाणे जो अवैधानिक व्यापार से लिपट क्षेत्र से अपनी जान जोखिम मे डाल कर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।
ज्ञात रहे 6 दिसम्बर को दसई से एक मुस्लिम युवक जो कि अपना नाम व अन्य जानकारी छुपाते हुए हिन्दू लड़की को बहला फुसला कर अपहरण कर भगाकर ले जाने का आरोप लगाया व दसई चोकी प्रभारी को आवेदन दिया था ,इसी मामले मे पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आज लडकी सहित आरोपी को धर दबोचा लडकी वहां से लेकर आएं आरोपी पर प्रकरण मे 366 ,376 की धारा इजाफा किया गया एससी एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं मे मामला पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया ।
इसी बात को लेकर दसई व आसपास क्षेत्रों मे पुलिस चोकी प्रभारी व पुलिस प्रशासन की प्रशंसा हो रही है ।
सुदर्शन न्यूज़ चैनल ने जिस प्रकार इस मुद्दे को उजागर किया इसलिए सुदर्शन न्यूज़ चैनल व रिर्पोटर की तारीफ की जा रही है ।
आज संत व समाजिक संगठनों व ग्रामीण जन मंच पर चोकी प्रभारी प्रशांत पाल का तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया ।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002