कल मुख्यमंत्री चौहान व सिंधिया आएंगे कोटेश्वर (बदनावर),कोद में होगा सरदार पटेल की प्रतिमा का अनवारण।
धार जिले के बदनावर तहसील के कोद व कोबटेश्वर धाम मे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कल ऑएगे। सुबह 10.30 बजे उनका कोटेश्वर आगमन होगा। वहां से पहले वे सडक मार्ग से ग्राम कोद जाएगे। जहां वे लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उसके बाद वापस कोटेश्वर आएंगे। कोटेश्वर में नर्मदा माइक्रो सिंचाई परियोजना समेत 2200 करोड के विभिन्न विकास कार्यो का भुमिपूजन व लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में भाजपा के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे।
पहली बार शिवराज सिंह चौहान व राज्य सभा सांसद ज्योतिराजे सिंधिया साथ मे क्षेत्र मे आमसभा को लेकर
व उपचुनाव नजदीकी होने के कारण बीजेपी नेताओ व क्षेत्र मे उत्साह देखा जा रहा है ।
प्रसिद्ध भजन गायक रघुवंशी भी आएंगे कोटेश्वर इस दौरान कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी भी आएंगे। वे सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारिया पूर्ण हो चुकी है।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002