जीतू सोनी के मुकदमों की उच्च स्तरीय जांच की माग को लेकर सौपा ज्ञापन…
धार, संझा लोकस्वामी प्रेस के प्रधान संपादक जीतू सोनी पर लादे गए मुकदमों की उच्च स्तरीय जांच हो। पुर्व सरकार ने लोकस्वामी अखबार के प्रधान संपादक जीतू सोनी पर द्वेष भाव से कार्यवाही की गई तथा उनके परिवार जनो पर मनमाने मुकदमे लादे गए जबकि जीतू सोनी एक निष्ठावान व खोजी पत्रकार है। हनीट्रैप जैसे मामलों में लिप्त उच्च अधिकारियों की अश्लील करतूतों को प्रमुखता से प्रकाशित करना प्रारंभ कर दिया था। उनके खिलाफ लगाए गए तमाम आरोप व मुकदमों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए उन अधिकारियों के खिलाफ भी जांच कराई जाए जिन्होंने जीतू सोनी पर मुकदमा लादने की कर्तव्य हिंसा का परिचय दिया है। उक्त ज्ञापन में धार के पत्रकार मौजूद थे कपिल तिवारी,नवीन चव्हाण ,संदीप शर्मा,जसप्रीत डंक,राकेश शितोले,विनोद चौहान,योगेन्द्र ठाकुर,श्याम मंगल,महेंद्र ठाकुर,राकेश साहू,कमल गोस्वामी,अमरदीप सोलंकी,रविशंकर श्रीवास्तव,नरेंद्र तेनिवाल ओर धार के पत्रकार मौजूद रहे, ज्ञापन का वाचन राजेश डाबी ने किया।