इन्दरसिंह लववंशी बने भाजपा जिला उपाध्यक्ष

0

मध्यप्रदेश के सभी जिलो मे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने जिला स्तर नई टीम गठीत करने का आदेशित के आधार पर मध्य प्रदेश मे भाजपा ओर मजबूत केसे हो इसी कडी मे राजगढ जिले से इन्दरसिंह लववंशी बने भाजपा जिला उपाध्यक्ष एक साधारण कार्यकरता को असाधारण बनाने का काम सिर्फ़ भाजपा पार्टी ही कर सकती है इन्दरसिंह लववंशी एक गांव से आते हैं ये समाज के प्रदेश अध्यक्ष भाजपा जिला महामंत्री किसान मोर्चा और वर्तमान में विधायक प्रतिनिधि जनपद सदस्य के पद पर जनता की सेवा कर रहे हैं ।पार्टी ने जो मुझे भाजपा जिला उपाध्यक्ष का पद प्रदान किया है यह मेरा परम सौभाग्य है।जिला उपाध्यक्ष का पद एक बड़ा दायित्व है।मैं भाजपा केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेल वाल जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर
राजगढ़ जिले के पांचो विधानसभा क्षेत्र के विधायक एमपी सरकार के मंत्री नारायणसिंह पंवार, राज्य मंत्री डॉक्टर गौतम टेंटवाल , विधायक मोहन शर्मा , हजारीलाल दांगी , अमरसिंह यादव कार्यकारिणी तथा संगठन को हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं ।में पार्टी की रीति नीति और सिन्धांतों का पूर्ण निष्ठा से पालन करते हुए संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने का प्रयास करूंगा।अपने से वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन तथा आशीर्वाद मिलता रहे।

धार जिले सुभाष पटेल भरावदा, पंकज पटेल भिडोता,संतोष पटेल सुनारखेडी, धुलजी रेवाटिया बालोदा, खेमराज नाननखेडा,नरवरसिह लववंशी, नयन लववंशी,प्रतिक सिंह राठौर अन्य पदाधिकारीगण ने बधाई दी

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.