सांस्कृतिक मंच (इमामबाड़ा) की मुक्ति के लिए महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिखेगा ,समस्त हिंदु समाज।
मध्यप्रदेश के धार मे भोजशाला के साथ-साथ एक ओर जेहादीयो मुहिम के तहत एक लेंड जेहाद का मामले ने तुल पकड लिया है ।
हिंदु समाज विगत दिनों सांस्कृतिक धरोहर रक्षा समिति की बैठक स्थानीय जे .एम .डी गार्डन में सम्पन्न हुई , जिसमें सांस्कृतिक मंच (इमामबाड़ा) के लिए विगत वर्ष चलाए गए जनजागरण अभियान और उसके बाद सामुहिक ज्ञापन के पश्चात जो स्थिति निर्मित हुई है उसकी समिक्षा की गई और लोक निर्माण विभाग द्वारा दिए गए नोटिस के विरुद्ध ताजिया कमेटी के द्वारा लाए गए हाईकोर्ट से स्थगन आदेश के विरुद्ध प्रशासन की उदासीनता के कारण यह प्रकरण बिना वजह लंबित है, इसलिए अब समाज को ही यह दायित्व निभाना होगा , इसलिए सभी ने यह निर्णय लिया कि अब शासन प्रशासन के भरोसे यह मामला नहीं छोड़ा जा सकता है अतः अब हिंदु समाज ही इस इस दायित्व का निर्वहन करेगा , इसलिए सांस्कृतिक धरोहर रक्षा समिति धार नगर में एक पोस्ट कार्ड लिखो अभियान चलाएगा , यह पोस्टकार्ड महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम लिखे जाएंगे , क्योंकि अब आशा की किरण केवल राष्ट्रपति जी ही हैं। अतः इस अभियान के प्रथम चरण में २५०००पोस्टकार्ड लिखे जाएंगे , , समिति के कार्यकर्ता घर-घर जाकर यह पोस्टकार्ड सशुल्क दिए जाएंगे,साथ ही एक पत्रक भी दिया जाएगा जिसमें इस प्रकरण की सम्पूर्ण जानकारी और लोक निर्माण विभाग की भुमिका की समाज के समक्ष रखी जाएगी बैठक मैं समिति के सरंक्षक बसंती लाल जी जैन (कमल मामा) प्रदीप जी त्रिवेदी, प्रणय जी पुराणिक (मामा)जगदीश जी जाट, सत्यनारायण रघुवंशी ,बाबूलाल जी जाट ,राजेश डोड ,गोलू चौहान, राहुल नागोरा ,विजय दवे,अंकित वर्मा, दुर्गा ब्रिगेड की पदाधिकारी भी उपस्तिथ थी उन्होंने पाँच हजार पोस्टकार्ड लिखवाने का लक्ष्य लिया उक्त जानकारी समिति के संयोजक राधेश्याम जी यादव ने दी