भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा की तबियत फिर बिगडी,महाजन हास्पीटल भर्ती के बाद इंदौर रेफर
धार-भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा को महाजन हास्पीटल मे भर्ती के बाद एक बार फिर किया इंदौर रेफर , कल रात ही मेदांता इंदौर से डिस्चार्ज होकर लोटे थे।
ज्ञात रहे वर्मा की कोरोना पॉजिटिव रिर्पोट आने के बाद इंदौर के मेंदाता हास्पीटल मे इलाज करवाने के बाद कल ही धार लोटे थे ,आज फिर ऑक्सीजन एवं ब्लड प्रेशर संबंधी परेशानी के बाद आज पुनः इंदौर मेदांता हॉस्पिटल किया रेफर ।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002