दसई : बारिश अधिक ना होने से इंद्रदेव को मनाने के लिए कल दसाई नगर में बाग रसोई का आयोजन
रूठे इंद्र देव को मनाने के लिए रविवार को दसाई नगर में कृषकों एवं ग्रामीण बाग रसोई का आयोजन करेंगे । वर्षा के लिए पूजा अर्चना कर भगवान इंद्र को भोग लगाकर वर्षा की प्रार्थना करेंगे । महिलाएं ढोल के साथ इंद्र देव को मनाने के लिए मंदिर में भजन कीर्तन
पूजा-अर्चना करेंगे । ज्ञात हो कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष नाम मात्र की वर्षा की हो पाई है। बोई गई सोयाबीन की फसल भी पानी नहीं होने के कारण मुरझाने लगी है।
उज्जैयनी खास- गांव के बाहर जाकर खेतों, धर्म स्थलों एवं बगीचों में बाग रसोई करना,
बालक बालिक के साथ बड़े बुजुर्ग भी झूला झूलना क्रिकेट खेलना ऐसा माना जाता है कि बारिश की कामना लेकर अगर लोग जंगलों में जाकर भोजन बनाएं और बारिश के निमित्त इंद्रदेव को भोग लगाएं तो निश्चय ही वे पसीजते हैं और भरपूर वृष्टि करते हैं .रविवार को इन्हीं कामनाओं को लेकर नगर में आयोजन होगा.
प्रतीक सिंह राठौर
7047718143