सरदारपुर। तहसील में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली हैं। कल के बाद आज एक और कोरोना पॉजिटीव मरीज बड़ा है। आज टांडाखेड़ा (मेहगांव) निवासी एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई हैं। बताया जा रहा है कि उक्त युवक रतलाम में जॉब करता था। इसके साथ काम करने वाला एक व्यक्ति संक्रमित हुआ था। उक्त युवक को सर्दी खांसी होने पर सामुदायीक स्वास्थ्य केंद्र पर 14 जुलाई को सैंपल लेकर कोरोना जाँच हेतु भेजा गया था। जिसकी आज पॉजिटीव रिपोर्ट आई हैं। आपको बता दे की कल ही एक सरदारपुर निवासी एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई थी। अब तहसील में कुल कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5 हो गई हैं।
सामुदायीक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर की सीबीएमओ डॉ. शिला मुजाल्दा ने बताया की ग्राम टांडाखेड़ा निवासी एक 30 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त युवक को धार भेजा जा रहा है।
प्रतीक सिंह राठौर
7047718143