धारमध्य प्रदेश

बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगा,988 वा वसन्तोत्सव,प्रखर हिन्दू वादी वक्ता श्री कपिल मिश्रा धर्मसभा को सम्बोधित करेंगे।

एमपी धार-भोजशाला और माँ वाग्देवी की मुक्ति और उनके वैभवशाली गौरव की पुनर्स्थापना हेतु दृढ़ संकल्पित महाराजा भोज स्मृति वसन्तोत्सव समिति धार द्वारा नगर के समस्त हिन्दुजनों के सहयोग से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 988 वा भोज महोत्सव धूमधाम से परम्परागत रूप से मनाया जावेगा।
वसन्तोत्सव हेतु समिति के कर्मठ कार्यकताओं द्वारा तैयारी की जाकर नगर सज्जा का कार्य व अन्य समस्त कार्य किया जा रहा है।
कल 5 फरवरी 2022 ,शनिवार को सूर्योदय के साथ ही सरस्वती मन्दिर भोजशाला में महाराजा भोज के समय से चली आ रही परम्परा अनुसार प्रकांड पंडितों के नेतृत्व में यज्ञहवन प्रारम्भ हो जावेगा जो सूर्यास्त तक अनवरत चलता रहेगा ततपश्चात पूर्णाहुति के साथ यज्ञहवन पूर्ण होगा ।ज्ञातव्य है कि बसन्त पंचमी के दिन भोजशाला में धार जिले के हजारों हिन्दू परिवार द्वारा सपरिवार आकर दर्शन ,पूजन एवं यज्ञ आहुति का लाभ लिया जाता है।कोरोना महामारी को देखते हुये ,इसकी पूर्ण समाप्ति की प्रार्थना हेतु इस वर्ष प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्यो के मार्गदर्शन अनुसार यज्ञहवन में दी जाने वाली आहुति में वैदिक ,आयुर्वेदिक वनस्पतिक ओषधियों का मिश्रण किया जावेगा।
5 फरवरी शनिवार यानी कल प्रातः 10-00 बजे लालबाग से माँ वाग्देवी की विशाल भव्य शोभायात्रा नगर के समस्त हिन्दू समाजजनों के नेतृत्व में निकाली जावेगी।
दोपहर 12 बजे शोभायात्रा के भोजशाला पहुचने पर सकल हिन्दूसमाज द्वारा महा आरती की जावेगी ततपश्चात प्रखर हिंदूवादी नेता,पूर्व विधायक दिल्ली, हिन्दू इको सिस्टम के संस्थापक श्री कपिल जी मिश्रा के द्वारा विशाल धर्मसभा को सम्बोधित किया जावेगा।
6 फरवरी रविवार को दोपहर 2-30 बजे भोजशाला में नगर की समस्त माता बहनों द्वारा मातृशक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा तथा रात्रि 8 बजे श्री खाटू श्याम जी का भव्य आकर्षक दरबार सजा कर विशाल भजन सन्ध्या का आयोजन किया जावेगा।
7 फरवरी सोमवार को रात्रि 8 बजे से विशाल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन परम्परा अनुसार आयोजित किया जावेगा।कवि सम्मेलन में प्रमुख रूप से कवि प्रख्यात मिश्रा लखनऊ, वाहेगुरु भाटिया मुंबई, राम भदावर इटावा,लोकेश जड़िया नागदा रहेंगे।कवि सम्मेलन के सूत्रधार एवं सञ्चालक प्रख्यात हास्य कवि सन्दीप शर्मा होंगे।कार्यक्रम का समापन 8 फरवरी मंगलवार को कन्या पूजन और कन्या भोजन के साथ किया जावेगा।
इस प्रकार भोजउत्सव समिति द्वारा 4 दिवसीय भोज महोत्सव परम्परा अनुसार समस्त हिन्दुजनों के सहयोग से भव्यता के साथ मनाया जावेगा।
समिति के मार्गदर्शक विमल गोधा,द्वारकाधीश राठौड़, बाबूलाल नायक,जगदीश शर्मा,संरक्षक अशोक जैन, अरविंद चौधरी, कृष्ण लाल नागर, विश्वास पांडे, अध्यक्ष राजेश शुक्ला, महामंत्री हेमन्त दौराया, उपाध्यक्ष प्रवीण गोधा,सरला पांडर, मंत्री सुमित चौधरी, कोषाध्यक्ष ओम प्रजापत ,सरस्वती जन्मोत्सव संयोजक बंटी राठौड़एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं सुधीर वाजपेयी, पप्पू डामोर,गोपाल शर्मा,जगदीश राठौड़, द्वारका अग्रवाल,मोहन देवड़ा,संजय शर्मा, सतीश सोनी,विक्रम लववंशी, शुभम पटेल,शुभम राठौड़, निखिल जोशी,बलवीर अरोरा,श्याम मालवा,श्रीश दुबे,दिनेश पटेल, अभिषेक चतुर्वेदी, बडू भाबर,बलराम प्रजापत, एस. डी. बैरागी,मुकेश रावल आदि तथा मातृशक्ति कार्यकताओ द्वारा समस्त हिन्दुजनों से आव्हान किया जाता है कि आप सभी सपरिवार भोज महोत्सव के समस्त कार्यक्रमों में अवश्य उपस्थित होकर कार्यक्रम के सफलता के सहभागी बन संगठित हिन्दू शक्ति का परिचय देवे।सकल हिन्दू समाज एवं मातृशक्ति भोजशाला दर्शन एवं यज्ञ आहुति हेतु अवश्य ही शोभायात्रा एवं भोजशाला दर्शन हेतु पधारें ।साथ ही बसन्त पंचमी के दिन प्रातःअपने अपने घरों में रंगोली बनाकर माँ सरस्वती का पूजन अर्चन कर पुरातन परम्परा अनुसार केशरिया भात का भोग अर्पित कर माँ वाग्देवी की मुक्ति व पुनर्स्थापना हेतु प्रार्थना करें एवं सायंकाल अपने घरों पर 5 दीपक अवश्य लगावे।समिति आप सभी हिन्दुजनों से आव्हान करती है कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु शासन की गाईड लाइन का पालन करते हुए अनिवार्यता से मास्क लगावे,बिना मास्क भोजशाला में प्रवेश वर्जित रहेगा,शारिरिक दूरी का अवश्य पालन करें।
शासन के नियमों के पालन करते हुए समिति द्वारा इस वर्ष रात्रि कालीन कार्यक्रम 11 बजे तक समाप्त किये जावेंगे।
उक्त जानकारी समिति के महामंत्री हेमन्त दौराया द्वारा दी गई।

नयन लववंशी

प्रधान संपादक

6261746002

नयन लववंशी

प्रधान संपादक | Nayanrathore844@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

Close