नव निर्वाचित भाजयुमो के जिला अध्यक्ष जय सुर्या के बिगड़े बोल,युवाओ को थाना फोडने की सीख दे डाली।
एमपी धार- मध्यप्रदेश के धार जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष बनने के बाद जय सूर्या का धरमपुरी में प्रथम नगर आगमन थे, इस दौरान उनका नगर में भव्य स्वागत हुआ ,वहीं धरमपुरी कि राम धर्मशाला में युवाओं को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जयसूर्या ने मंच से खुलेआम कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी जो भी आदेश करें वह युवा मोर्चा को मानना पड़ेगा, फिर चाहे वह भाषण देना का हो या फिर पार्टी का झंडा लगाने का या “फिर थाना फोड़ने का” जयसूर्या का यह ओजस्वी अंदाज सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में चर्चा का विषय बन गया। अब देखना यह है कि जय सूर्या के इस भाषण को कांग्रेस किस तरह से भूनाने में सफल हो पाती है,यह आने वाले समय ही तय करेगा
।नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002