चोरी वारदातधारमध्य प्रदेश

सादलपुर पुलिस का बडा खुलासा, आरोपी यो सहित लुटी मोटरसाइकिल सहित अन्य सामाग्री भी जप्त ।

एमपी धार – मध्यप्रदेश के धार जिले के सादलपुर पुलिस द्वारा बड़ा खुलासा करते हुए बताया गया कि,महु नीमच हाईवे पर नागदा की ओर से दिनांक 5/12/2022को अपनी मोटरसाइकिल से अपने गांव शंकरपुरा जिला इंदौर की ओर से लौट रहे एक युवक जादू सिंह के पिता सरदार राठौर के साथ एक कार में आए तीन बदमाशों ने रात्रि में करीब 9:30बजे के आसपास लूट की घटना को अंजाम दिया ,बदमाशों ने बदमाशों ने युवक की हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल नंबर एमपी09 वी वाय 8488 को ओवरटैक करके मोटरसाइकिल के आगे अपनी कार लगा दी,उसके बाद चाकू अडाकर अपनी मोटरसाइकिल छीन ली उसे अपनी कार मे डाल कर धार रोड की ओर कच्चे रास्ते में ले गए जहां उनसे नगद ₹2000 दो मोबाइल,पर्स मे रखें ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन कार्ड, वोटर कार्ड इत्यादि कागजात छीन लिए।
युवक को अर्धनग्न अवस्था में थाने पर रिपोर्ट करने के लिए आया,जिस पर थाना अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध धारा 392,394 भादवी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई,आदित्य प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक धार के द्वारा बदमाशों का पता लगाने व पकड़ने के लिए टीम बना कर त्वरित कार्रवाई कर करने हेतु निर्देश दिए गए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में तथा एसडीओपी देवेंद्र कुमार यादव के द्वारा मौके का मुआयना कर मार्गदर्शन करने पर सभी संभावित मार्गो पर पुलिस टीमें भेजी गई, बड़नगर रोड की ओर टीम को ग्राम सरवानिया में सूचना मिली की बीती रात एक सफेद कलर की कार और मोटरसाइकिल रात में 10:00 बजे के आसपास बहुत तेजी से देपालपुर की और गई इस सूचना को आधार मानकर पुलिस टीम ने देपालपुर रोड पर गांव की सर्चिंग शुरू की,ग्राम राणावदा मे पुलिस को जानकारी मिली की सफेद कार खेत पर बने बैरागी घर की और गई है इस सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस ने रवि उर्फ रविंद्र से पूछताछ के दोरान घटना करना स्वीकार किया,तथा लूट कर लाई गई मोटरसाइकिल तथा घटना में प्रयुक्त अपनी टाटा टियागो कार बरामद की गई ग्राम सरवानिया के लखन पिता मांगीलाल बागरी तथा सुनील पिता सुरेश बागरी निवासी को कुसावदा से लूट किए गए मोबाइल, नगदी राशि भी बरामद की गई, आरोपी आरोपी गण ने पीड़ित के कपड़े जला दिए तथा मोटरसाइकिल पहचान मिटाने के लिए उसका सीट कवर काट कर जला दिया तथा नंबर प्लेट तोड़ कर फेंक दी और जले सीट कवर तथा पीड़ित के कपड़े बदमाशों के निशाने पर देही पर जप्त तक किए गए लूट की इस घटना का पता लगाने के सादलपुर थाना प्रभारी विश्व अजीत सिंह परिहार परिहार व उनके साथ उ.नि संजय पुरोहित उ.नि ओमप्रकाश बडोनिया,सउनि राधेश्याम चौहान,सउनि रजाक खान,सउनि संजय मुंडले,सउनि करण सिंह यादव,प्रा.आर. 154 संजय राव,प्रा आर 939 कालू सिंह बामनिया,आर.352 दीपक व आर.906 अभिषेक की उल्लेखनीय भूमिका रही।

नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002

नयन लववंशी

प्रधान संपादक | Nayanrathore844@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

Close