श्री उमिया माता संस्थान ऊंझा गुजरात द्वारा, धार जिले केधामन्दा,अमोदिया,खारोदा में उमिया माताजी मंदिर का भूमि पूजन, अतिथियों के द्वारा किया गया*…
एमपी धार -श्री उमिया माताजी संस्थान उंझा गुजरात द्वारा मां उमिया के माता जी के1001 मंदिर बनाने का लक्ष्य रखा जिसमें धार जिले के मालवांचल के ग्राम धामन्दा, अमोदिया एवं खाचरोदा में तीन जगह मंदिर का भूमि पूजन किया गया। साथ ही दसाई, बिडवाल, कोद, गाजनोद आदि गांवो में अतिथियों एंव माताजी के रथ का स्वागत धुमधाम से किया गया जिसमें श्री उमिया माता संस्थान ऊंझा गुजरात के अध्यक्ष श्री मणि भाई पटेल (मम्मी) उपाध्यक्ष घटोर भाई पटेल, सचिव दिलीप भाई पटेल नेताजी, महिला अध्यक्ष डॉक्टर जागृति बेन पटेल कारोबारी सदस्य (ट्रस्टि) डॉक्टर भगवान भाई पाटीदार सरदारपुर ,प्रहलादभाई पटेल चैयर मेन उमिया आश्रम हरिद्वार पुर्व विधायक खैमराज जी पाटीदार, डॉक्टर संगीता देवेंद्र पाटीदार सरदारपुर,म.प्र.पाटीदार समाज संगठन जिला अध्यक्ष दिलीप पाटीदार सचिव मनोहर कामदार युवा संगठन अध्यक्ष सोहन पाटीदार संगठन सचिव मनोहर पाटीदार बिडवाल पाध्यक्ष अम्रत पाटीदार गाजनोद ,गोर्धन पालोत्रा अमोदिया,मुकेश एडवोकेट दसाई,धर्मेन्द्र वकील मांगोद बंगला, विक्रम पटेल अमोदिया,धगनलाल जी धामन्दा, किशोर पाटीदार मोरगांव सरदार पाटीदार बिछ्या,विक्रम पाटीदार बरमन्डल, रतन घाटीवाले अमोदिया,गोपाल पटेल खाचरोदा,अनिल पटेल अमोदिया आदि मॉ उमिया सेवक उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन मनोहर कामदार रानिपुरा ने किया। पाटीदार समाज संगठन के जिलाध्यक्ष दिलीप पाटीदार द्वारा कई दिनों से कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर तैयार की गई थी उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी पत्रकार सरदार पाटीदार लेड गांव द्वारा दी गई है।
नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002