जुर्मधारमध्य प्रदेशराजगढ

राजगढ़ पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, अज्ञात पिकअप वाहन से 125 पेटी बियर की कीमत 6 लाख 60 हजा़र की किमत की भूसे की बोरियों के बीच छुपा कर ले जाई जा रही थी शराब।

देश मे आचार संहिता लगते ही पुलिस राजगढ पुलिस ने फिर अवैध शराब माफिया खिलाफ बडी कार्यवाही की है ।
पुलिस अधीक्षक महोदय धार मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. इंद्रजीत बाकलवार के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एवं आचार संहिता के लागू होते ही सभी हाईवे एवं टोल नाकों पर कड़ी चेकिंग लगाई जा रही है इसी क्रम में एसडीओपी सरदारपुर श्री आशुतोष पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजगढ़ श्री संजय रावत एवं राजगढ़ पुलिस टीम द्वारा इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर MP-04-GB-1967 अज्ञात वाहन से भूसे मे छिपाकर
कुल 125 पेटी माउण्ट 6000 अग्रेजी बियर शराब कुल किमती 3,60,00 रुपये अशोक लिलेण्ड कम्पनी का लोडिंग टेम्पो (दोस्त) जिस केबिन के अन्दर लगी प्लेट पर चेचिस नम्बर MB1AA22E3HRW82846 एवं इंजन नम्बर WHH038435P माडल 2017 लावारिस वाहन जप्त किया है ।
अवैध शराब की कीमती करीबन तीस लाख रुपये है
थाना प्रभारी राजगढ़ श्री संजय रावत उप निरीक्षक कीर्तन सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुनील राजपूत, सहायक उप निरीक्षक के नेतृत्व मे अर्जुन पटेल, प्रधान रक्षक विपिन कटरा, आरक्षक अमित बामनिया एवं सैनिक देवेंद्र पवार ने सराहनीय कार्य मे सहयोग रहा ।

प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002

नयन लववंशी

प्रधान संपादक | Nayanrathore844@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

Close