दसाई के युवाओ ने एक बार फिर नाम रोशन किया ,शिक्षक जगदीश मिनारे के सुपुत्र अखिलेश मीनारे का वाणिज्य कर निरीक्षक,वैभव बैरागी बाल विकास अधिकारी के पद पर चयन हुआ, मप्र लोक सेवा आयोग 2022 की परीक्षा की।

0

“बिरबान के होत चिकने पात” ये कहावत सिद्ध की हैं मध्यप्रदेश के धार जिले के दसई के दो युवकों ने जिनमे दसई निवासी शिक्षक जगदीश मिनारे के सुपुत्र अखिलेश मिनारे ने लोक सेवा आयोग 2022 की परीक्षा को उत्तीर्ण कर वाणिज्य कर निरीक्षक के पद पर चयन हुआ।

मुकेश बैरागी के सुपुत्र वैभव बैरागी ने मप्र लोक सेवा आयोग 2022 की परीक्षा को उत्तीर्ण कर जिला महिला बाल विकास अधिकारी (सहायक संचालक ) के पद पर चयन हुआ ,यही नहीं इन दोनों युवको ने लोक सेवा आयोग 2023 की मुख्य परीक्षा भी उत्तीर्ण कर लिया हैं जिनमे मात्र मौखिक इंटरव्यू ही बचा हैं. इन दोनों युवकों ने इस बात को झुठला दिया हैं की ग्रामीण क्षेत्र मे प्रतिभा नहीं होती हैं। यदि इन्हे पर्याप्त अवसर मिले तो गाँव के युवक भी कुछ कर दिखाने का माद्धा रखते हैं। दसई के लिए ये खुशी जैसे ही लोगो को मिली दोनों युवकों को एवं इनके माता पिता और परिजनों को बधाई देने वाले लोगो का ताँता लग गया. लोगो ने इन्हे मिठाई खिलाकर शुभकामनायें दी।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.