Uncategorized
धार के लेडगांव में पुल पार कर रहा युवक बहा , ग्रामीणों ने बचाया…

धार जिले मे अनवरत लगभग 24 घंटे भारी बारिश ने क्षेत्र के नदी नाले उफान पर है , वही धार जिले के सरदारपुर -बालोदा मार्ग स्थित लेडगांव के गाँव की रपट पर तेज बहाव में कपास्थल बयडा निवासी कान्हा नामक 22 वर्षीय मोटरसाइकिल वाहक को लेडगांव निवासी विष्णु चोधरी व अन्य लोगो की सतर्कता के चलते पानी में बहने से बचा लिया,यह घटना गाँव लेडगांव में रपट बनी हुई है
सुल्तान पुर मे एक युवक के बहने की खबर मिली है ।
धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह,जिला पंचायत सीईओ संतोष वर्मा ने आज अतिवृष्टि से उत्पन्न हालात का जायजा लेने के लिए नगर ग्रामीण क्षेत्र सुल्तान पुर का भ्रमण किया।कलेक्टर ने कहा कि जलजमाव वाले क्षेत्रों में वाहनों का आवागमन रोका जाए।
नयन लववंशी
6261746002