धारधारमध्य प्रदेश

राजपूत समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन 2मई 2022 को तय,महत्वपूर्ण बिंदु को लेकर बैठक संपन्न।

नागदा धार- मालवा अंचल के राजपूत समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु मंगलवार को रंगाराखेड़ी नागदा धर्मशाला परिसर में समाजजनों की बैठक संपन्न हुई।बैठक सामूहिक समिति अध्यक्ष इंदर सिंह जलोद कि अध्यक्षता में हुई।समाज के गणमान्यजनों द्वारा मां सरस्वती एवं महाराणा प्रताप के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर विधिवत शुरुआत की। कोरोना कॉल के दो वर्ष बाद फिर राजपूत समाज का सामुहिक सम्मेलन सम्पन होगा। मंगलवार को समाजजनों की मौजुदगी में सर्वानुमति से सामूहिक विवाह 2 मई 2022 सोमवार अक्षय तृतीया रात्रि को आयोजित करना तय हुआ।राजपूत समाज रंगाराखेड़ी नागदा का यह 36 वॉ विवाह सम्मेलन होगा। वर वधुओ के विवाह पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2022 रहेगी। पंजीयन शुल्क प्रत्येक वर पक्ष से 21हजार व वधु पक्ष से 21 हजार लेना तय किया गया है। साथ ही वर वधु का पंजीयन के लिए वयस्क होना जरूरी है। सामुहिक समिति के सचिव भेरू सिंह खंडिगारा ने समिति द्वारा लिए गए निर्णयों का वाचन कर उपस्थितों को अवगत कराया। बैठक में धर्मशाला समिति के अध्यक्ष दशरथ सिंह पटेल, रतन सिंह पिंजराया, गोरे सिंह पलवाड़ा, ईश्वर सिंह सनावदा, राजेन्द्र सिंह परिहार,मेहरबान सिंह झाला, नागु सिंह रतनपुरा,डॉ कमल सिंह कामदार, मनोहर सिंह पटेल, इंदर सिंह पंवार, मेहरबान सिंह रेशमगारा,भुवान सिंह सोलंकी, मुकेश फौजी, हुकुम सिंह तंवर, गजराज सिंह दत्तिगारा,राकेश कामदार, मोहन सिंह सरपंच,भगवान सिंह चावड़ा, समंदर सिंह, देवपाल सिंह जाधव,मेहरबान सिंह मोरी आदि समाजजन उपस्थित थे। आभार भेरू सिंह खंडिगारा ने माना।जानकारी मीडिया प्रभारी गोवर्धन सिंह डोडिया खिलेड़ी ने दी।

नयन लववंशी

प्रधान संपादक

6261746002

नयन लववंशी

प्रधान संपादक | Nayanrathore844@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

Close