क्षत्रिय लोधा लोधी लववंशी समाज के प्रदेश अध्यक्ष जालमसिंह पटेल एक दिवसीय नीजि दोरे धार पहुचे,पुलवामा मे शहीदो को श्रद्धांजलि दी समाज को संबोधित किया।
मध्यप्रदेश धार – क्षत्रिय लोधा लोधी लववंशी समाज के प्रदेश अध्यक्ष व पुर्व राज्य मंत्री मप्र शासन व वर्तमान विधायक नंरसिंगपुर मथ्यप्रदेश जालमसिंह पटेल एकदिवसीय निजि दोरे पर धार
क्षत्रिय लोधा लववंशी धर्मशाला आमखेडा धार पहुचे, इस मोके पर समाज के निर्माण समिति,विवाह समिति व अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व वरिष्ठ समाज के लोगो की उपस्थिति मे पुलवामा मे हमले मे शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर
क्रांतिकारी शहीद वीरांगना माँ अवंति बाई की छाया चित्र पर माल्यार्पण किया ।
पटेल का स्वागत सभी पदाधिकारियों द्वारा किया साथ ही संगठन,नारी उत्पीड़न ,दहेज प्रथा, नशा मुक्ति,शिक्षा, सामाजिक कुरीतियों व जिसमें समाज को दी गई भूमि के बारे में विशेष चर्चा करते हुए समस्या को सुलझाने बात की गई, इस मोके पर समाज के वरिष्ठ एवं युवा साथियों उपस्थित बडी संख्या मे रही।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002