दसाई में निकाली भगवा यात्रा…

दसाई नगर मे अयोध्या में श्रीरामजी की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण होने पर हिंदू उत्सव समिति के द्वारा यात्रा निकाली गयी, जिसमें दसई नगर के इच्छा पूर्ण हनुमान मंदिर से बेंड व डी जै के साथ नगर के मुख्य मार्गो से
होते हुए कलश यात्रा व बच्चों के हाथों में भगवा झंडा व जय श्रीराम के साथ भक्त नजर आए

और प्रसिद्ध गायक कलाकर शशांक तिवारी कुंदनपुर के द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी गई, यात्रा का समापन श्रीराम रामेश्वर मंदिर मे भगवान की आरती कर प्रसाद वितरण की गई….
प्रतीक सिंह राठौर…
9131101920