स्वामी विवेकानंद जी की 162 वी जयंती बड़े उत्साह से मनायी…

0

स्वामी विवेकानंद उ. मा. वि. दसाई के बच्चो ने निकाली प्रभात फेरी ,और सूर्य नमस्कार प्राणायाम का कार्यक्रम आयोजित..

धार.:- दसाई युग प्रवर्तक भारतीय संस्कृति की परम्परा को विदेशो में ख्यति दिलवाने वाले सन्त शिरोमणि श्री स्वामी विवेकानंद जी के 162वीं जयंती के उत्सव को टप्पा दसई के निजी स्कूल स्वामी विवेकानंद उ. मा. वि. में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनायी ।फलस्वरूप दसई नगर के मुख्य मार्गों से प्रभात फेरी निकाल कर सम्पूर्ण नगर में स्वामी जी के जीवन चरित्र का संदेश दिया। प्रभात फेरी में विद्यार्थियों ने भगवा वस्त्र धारण कर राष्ट्र हित एवं हिंदू सनातन संस्कृति संरक्षण के नारों से नगर को भारतीय संस्कृति मय बना दिया। समूचे नगर में 12 जनवरी के दिन निकली प्रभात फेरी ने लोगो का भारतीय संस्कृति के प्रति ध्यानाकर्षण किया। बता दें कि हर वर्ष विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों की ओर से युवा विकास एवं राष्ट्रहित के लिए इस दिन पूरे नगर में प्रभात फेरी निकाली जाती है जिसका सभी नगर वासी बड़ी ही व्याकुलता से इंतजार करते है इसका कारण यह है कि इस दिन अन्य प्रभात फेरी की तुलना में समस्त बच्चे संस्कृति संरक्षण के प्रति नारों के जयघोष करते है साथ ही प्रभात फेरी में भी भारतीय संस्कृति के प्रति समर्पण का भाव एव सन्तो के योगदान का गुणगान भजनों के माध्यम से होता है।

इस वर्ष भगवा धारी विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी में नगरवासियों का मन मोह लिया*विद्यालय परिवार के द्वारा भारतीय संस्कृति को जीवंत बनाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को भगवा वेशभूषा धारण कर प्रभात फेरी निकली गई जिसमें बालिकाओं ने परम्परागत कपड़े सलवार कुर्ती ओर दुपट्टा धारण किया वही बालको ने कुत्ता पायजामा और पगड़ी धारण की इस प्रकर की वेशभूषा में बच्चे यह संदेश दे रहे थे मानो की पश्चिमी वेशभूषा का त्याग कर हमें अपने प्राचीन संस्कृति के तोर तरीको से ही जीना चाहिए।*प्रभात फेरी के बाद हुई विद्यालयीन सूर्य नमस्कार ध्यान एवं प्राणायाम*प्रभात फेरी के नगर भ्रमण के बाद विद्यालय में डायरेक्टर श्री रघुवंशी ने माँ सरस्वती जी के चित्र एवं स्वामीजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को गति दी जिसमे मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार योग एवं सूर्यनमस्कार के कार्यक्रम को सभी विद्यर्थियों के बीच सामुहिक रूप से करवाया गया। सूर्यनमस्कार के लिए विद्यार्थियों को दिशा निर्देश स्वंय डायरेक्टर श्री अशोक सिंह रघुवंशी ने दिए एवं मंच पर योग शिक्षक नंदराम राठौर एवं कक्षा 12 के छात्र श्रव्य पाटीदार व आयूष बोरदिया ने सामुहिक सूर्यनमस्कार एवं प्राणायाम समस्त विद्यार्थियों को करवाया वही श्री रघुवंशी द्वारा सूक्ष्म योग, एवं व्यायाम के महत्व को बताया ताकि बच्चे वर्तमान में पश्चिमी संस्कृति के दूत मोबाइल को छोड़कर दिन के कुछ समय मे योग और व्यायाम दे कर अपने शरीर को मजबूत बना सके ।*

समस्त बच्चों को विद्यालय की ओर से स्वल्पाहार करवाया गया*सूर्य नमस्कार के पश्चात विवेकानंद जी के 162 वे जयंती के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी में शामिल हुए सभी विद्यार्थियों को स्वल्पाहार करवाया गया।उक्त आयोजन में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा।विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अनिल पाटीदार कार्यक्रम का संचालन किया और अन्त में सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।

प्रतीक सिंह राठौर

9131101920

Leave A Reply

Your email address will not be published.