लव जेहाद का जहर अब शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में बडी संख्या फैल रहा, मासूम भोली भाली लडकियों को बना रहे शिकार।

0

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले के अमझेरा थानांतर्गत दसई मे लव जिहाद (Love Jihad)का पहला मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम युवक काजु सोलंकी बता कर निकला शाहरुख खाँ पिता छीतु खाँ निवासी कडोद काल बदनावर पेशा ड्राइवर जो कि शादीशुदा दो बच्चे का बाप जोकि नाम बदलकर धोखे से हिंदू लड़की 20 वर्षिय को भगाकर ले गया ।
परिजन के अनुसार लडकी माँ ने लडकी के फोन उठाने पर मुस्लिम युवक डराने धमकाने लगा लडकी से मै प्यार करता हु अगर तुमने लडकी के साथ मारपीट की तो मै तुमको मार दूंगा ओर उसने लडकी को मेसेज भी किये। लडकी माँ मदद के लिए मोहल्ले के वीरेंद्र दुबे के पास गई तो उसके मुस्लिम युवक से फोन लगाकर बात की तो गाली गलोच व धमकी देने लगा उसके दुसरे दिन मुस्लिम युवक काजु सोलंकी उर्फ शाहरुख खा लडकी के घर आकर उसके माता पिता व मोहल्ले के वीरेंद्र दुबे से माफी मांगकर दोबारा ऐसा नही करूंगा कहकर चला गया ।
लडकी 6 दिसम्बर को लगभग 11बजे सुबह आन लाइन कियोस्क बस स्टैंड पर कुछ कार्य का बता कर गई तो वापस नही लोटी
घर से 30 हजार रुपये व सोने के टाप्स व चांदी की पायल बैंक की पासबुक भी साथ ले गई।
जब लडकी घर नही पहुंची तो उन्होंने रिस्तेदारो से पूछताछ करने पर लडकी नही मिली तो उस मुस्लिम युवक काजु सोलंकी उर्फ शाहरुख खा का पता लगाया तो बताया कि वह भी उसी दिन से घर पर नही है ओर जहा ड्राइवरी करता है उसने भी बताया कि उसी दिन से गायब ।
इसी बात को लेकर 8 दिसम्बर को परिजन दसई चोकी पहुचे तो उन्होंने जांच का आश्वासन देकर घर भेज दिया
यह बात जब सामाजिक संगठनों को पता चली तो सभी कार्यक्रता द्वारा चोकी प्रभारी को अवगत करते हुए आक्रोश जाहिर किया वही आरोपी काजु सोलंकी उर्फ शाहरुख खा पर लव जेहाद मे प्रकरण दर्ज जल्द से लडकी को वापस लाने मांग की ।

नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.