Uncategorized
दसाई: अमझेरा थाना दसाई चोकी के अंतर्गत सोन्याखेडी के पास ट्रेक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत…

बडी खबर
धार जिले के अमझेरा थाना दसाई चौकी के अंतर्गत सोन्याखेडी के पास ट्रेक्टर पलटने से गणपत पिता रतन उम्र 20 निवासी टांडाखेडा की मौके पर ही मृत्यु हो गई । वही ग्रामीणों ने बताया की अंधेरा होने के कारण ट्रैक्टर नजर नहीं आया सुबह होते ही जब रोड का आवागमन चालू होते ही ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को देखा वह पास में लाश पड़ी देखी तो तत्काल पुलिस को सूचना दी वही मौके पर डायल हंड्रेड व दसाई चौकी प्रभारी ने पहुंचकर पंचनामा है लाश को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमझेरा पहुंचाया
नयन लववंशी
6261746002