सरदार जनपद मे भ्रष्टाचार का बोलबाला, 47लाख का तालाब एक ही बारिश मे फुटा उच्च अधिकारी की जांच के नाम पर लीपा-पोती

0

सरदारपुर- धार जिले सरदार जनपद मे कई पंचायत मे आज भी अधिकारी व सरपंच सचिव की सांठगांठ से लाखो के तालाब ,सडक के इतने घटिया  निर्माण किया जाता है कि उसका जीता जागता उदाहरण मोलाना मे छापरी नाला पर बने  आर.ई.एस विभाग का तालाब चडा भ्रष्टाचार का किस कदर बंदर बांट हुआ होगा अनुमान लगा सकते है ।

मामला सरदारपुर जनपद पंचायत की मोलाना पंचायत का है  बारीश की पहली ही झलक मे 47लाख 20 हजांर का तालाब फुटा
सुत्रो की माने तो
आर.ई.एस विभाग ने ग्राम पंचायत मोलाना मे छपरीवाला नाला पर केंद्र व राज्य सरकार ने किसानों ने हित मे जल संवर्धन के लिए महत्मा गांधी रोजगार योजना से निस्तार बनाय था किन्तु योजना एस डी ओ , उपयंत्री व ठेकेदार ने मिलकर भ्रष्टाचार की योजना चलाई जिसका नतीजा पहली बारीश मे तालाब फुट गया समय समय पर मिडिया द्वारा प्रसासन को अवगत कराया किन्तु शुभ लाभ के चलते अधिकारीयो ने ध्यान नही दिया अगर समय रहते कोई ठोस कार्ववाही आर. ई. एस विभाग एसडीओ उपयंत्री की लापरवाही से लाखो रूपये के तालाब भ्रटाचार की भेट चडा़ तालाब निर्माण एसडीओ डोडवे व राजेश पवया के समय का है ओर दोनो के ही तबादले हो चुके है।
क्या अब विभाग 47 लाख 20 हजार रू की लागत से बनने वाले इस तालाब की निष्पक्ष जांच कार्ववाही करगा
क्या मस्टरो की भी जांच होगी
आर.ई.एस एसडीओ राजेश पंरमार ने अतीवृष्टि तथा थोडा सा डेमेज है। बता कर पला झाड़ लिया हलाकी राजेश पंरमार अभी आये है। निरीक्षण करने की बात कर रहे है।

नयन लववंशी

धार मप्र

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.