कुंवर प्रदुम्य सिंह को शिवराज सरकार मे कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर धार जिले के लोधा समाज मे हर्ष का माहोल समाज के सभी संगठनों की ओर से बधाई का तांता जारी।
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल मे
बड़ा मलहरा के विधायक प्रदुम्य सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर धार जिले सहित मध्यप्रदेश के लोधा समाज मे खुशी का माहोल है ।
धार जिले के क्षत्रिय लोधा समाज निर्माण समिति, सामुहिक विवाह समिति,लोधा युवा शक्ति संगठन व अन्य युवा वर्ग मे खुशी का माहोल है वही मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया ।
वही कुंवर प्रदुम्य सिंह को सभी संगठनो के पदाधिकारियों की ओर से बधाई का दोर जारी है।
धार जिले के बदनावर तहसील मे लोधा समाज के मतदाता की संख्या अधिक होने से आगामी उपचुनाव मे कुँवर प्रदुम्य सिंह को मंत्रिमंडल मे समाज को जगह मिलने से भारतीय जनता पार्टी को फायदा मिल सकता है ।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002