तेजा दशमी के पावन पर्व पर चल समारोह निकले, मन्नत वालों ने निशान चढाये व तांतियां तोडी…
दसई बालोदा , भरावदा सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में शुक्रवार को तेजा दशमी मनाई गई। मंदिरों पर सत्यवीर तेजाजी महाराज की कथा हुई।
कोरोना महामारी के चलते दसई चोकी प्रभारी प्रशांत पाल दर्शनार्थी को शोसल डिस्टेंस नियमो का पालन कराते मंदिर मे डटे रहे ।
सत्त्य वीर तेजाजी महाराज के निशान का चल समारोह निकला।
इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते अखाड़े नही निकाले गये ,माहोल फीका दिखाई दिया
तेजाजी मंदिर मे श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र मंदिर पर तेजाजी महाराज को लड्डु चूरमा का भोग लगा कर दुध पीलाया गया। यहां पर जहरीले जीव-जंतुओं के दंश से ग्रसित लोगो की तांतीया तोडी गई। मेले मे गुब्बारे व बच्चो के खिलोने की दूकान भी लगी तेजादशमी पर दर्शन के लिए लगी श्रद्धालु की भीड़ लगी रही ।
नयन लववंशी
6261746002
धार मप्र