शा.बालक प्राथमिक विद्यालय दसई प्रधान अध्यापक की बडी लापरवाही उजागर,परिसर मे बने पानी की टंकी का ढक्क्न टुटा बडे हादसे को दे रहा निमंत्रण, रिगनोंद हादसा दोहराने का इंतजार।

0

मध्यप्रदेश के धार जिले के दसई मे जहां एक और राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुधार करने का वादा कर रही है, लेकिन दसाई के प्राथमिक विद्यालयों में तस्वीरे कुछ और हकीकत बयां कर रही है, बालक प्राथमिक विद्यालय दसाई पुलिस चौकी के सामने का सरकारी स्कूल है जहाँ शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय परिसर में गंदगी का साम्राज्य है। स्कूल परिसर में ओर गंदगी ही गंदगी है।ऐसे में छोटे – छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। लेकिन इसके बावजूद स्कूल प्रधान व शिक्षा विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। सरकार आम जनमानस को सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास कर रही है।लेकिन अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी के चलते सरकार के यह प्रयास धूमिल हो रहे है साथ ही पानी के सेफ्टी टैंक का ढक्क्न भी पूरी तरह से नोनिहाल बच्चों का मौत का बुलावा दिया जा रहा है जो की सेफ्टी टैंक का ढक्क्न टुटा हुआ है, पूर्व मे भी शिक्षक बच्चों से साफ सफाई कराते हुए का मामला सामने आया था और साथ ही यहां के स्कूल प्रधान इतने बडे वाले है की इनके स्कूल मे कितना भी गलत होता हो कोई मतलब नहीं है और ज़ब मिडिया के माध्यम से स्कूल की खबर लगाई जाए तो पत्रकारो के खिलाफ दसाई चौकी पर जाति सुचक व पेसे मांगने का झूठा व बेबुनियाद आवेदन देकर खबर को दबाने का दबाव बनाने का राप अलापने लग जाते है साथ ही इस स्कूल मे बच्चों के भविष्य से कोई मतलब नहीं है साथ ही कुछ दिन पूर्व रिंगनोद के छात्रवास मे बच्चों को करंट लग गया था जिसमे बालक की मृत्यु भी हो गई थी पर और जिम्मेदार अधिकारीयों ने खाना पूर्ति कर अधिकारी को सस्पेंड भी किया था…

विभागीय अधिकारी क्यों नहीं देते ध्यान… सरदारपुर मे बैठे अधिकारी भी अपने विभाग से कभी बहार नहीं निकलते बस ज़ब कोई घटना हो जाती है तो खाना पूर्ति के लिए स्कूलो मे आकर निरिक्षण के लिए आ जाते है साथ ही कोई घटना हो इसके पहले स्कूलों मे निरिक्षण क्यों नहीं करते..हैं इसके जिम्मेदार

स्कूल प्रधान

क्यों: स्कूल में गांव के बच्चे पढ़ने आते हैं। गंदगी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है। आज तक न तो स्कूल प्रधान ने ध्यान दिया है । इनकी लापरवाही का खामियाजा, भोलेभाले बच्चे भुगत रहे हैं।

जिम्मेदार का कहना

बी एस भवर, बी आर सी सरदारपुर का कहना है की हमे आपके माध्य्म से पता चला है दिखवा लेते है…

राजवीर बघेल, संकुल प्राचार्य का कहना है की हमे आपके माध्य्म से स्कूल के बारे मे सेफ्टी टैंक के बारे मे पता चला है हम जल्द ठीक करवा देंगे

धर्मेंद्र परमार , जन शिक्षक का कहना है कि मैं स्कूल के अध्यापक को ठीक करवाने का कहता हूं।

अब देखना होगा कि उक्त सेफ्टी टैंक का ढक्क्न कब तक सही होगा व लापरवाह प्रधान अध्यापक व शिक्षको क्या कार्रवाई होगी यह समय ही तय करेगा ।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.