निर्मला कान्वेंट स्कूल राजगढ पर फीस के नाम पर अवैध वसूली कर पालको की जेब पर डाका,पालक ने एसडीएम से गुहार लगाई ।

0

सरदारपुर(निप्र):- धार जिले के सरदारपुर तहसील में निजी शिक्षण संस्थान द्वारा ट्यूशन फीस के नाम से पालकों से धडल्ले से जेब पर डाका डाला जा रहा है ये आरोप हम नह कांवेंट मे अध्यनरत छात्र व छात्रा के पिता अभिभाषक दिनेश बैरागी ने एसडीएम सरदारपुर को एक आवेदन देकर शिकायत की है मेरे लडके लडकी कोविड 19 के नियमो के अनुसार कोई भी स्कूल आजतक नियमित क्लास नही लगने के बावजूद निर्मला कन्वेंट स्कूल संस्था राजगढ (धार ) के द्वारा ट्यूशन फीस के नाम पर 3 इंस्टॉलमेंट पर मोटी रकम वसूलने की बात की है। दिनेश बैरागी अभिभाषक सरदारपुर ने बताया कि मेरे दो बच्चे भाविन बैरागी व तनिष्क बैरागी जो कि कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक निर्मला कन्वेंट स्कूल राजगढ़ में अध्ययनरत है, मेरा बड़ा बेटा कक्षा आठवीं का छात्र है तथा छोटा कक्षा सातवीं का छात्र है वर्ष 2020 फरवरी माह में मूल परीक्षा होने के बाद 23 मार्च 2020 से कोविड-19 महामारी के चलते लॉक डाउन लग गया था जिसकी वजह से शासन द्वारा सभी स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी थी तथा आज तक निरंतर जारी है। अभी वर्तमान में स्कूल संस्था द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई ट्यूशन के नाम पर 3 इंस्टॉलमेंट में फीस जमा करवाने के लिए पलकों को बाध्य किया जा रहा है। ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर संस्था मात्र आधे घंटे या 1 घंटे पढ़ाई करवा रही है उसमें भी कई दिक्कतें हैं कई पालको के बच्चों के पास एंड्रॉयड मोबाइल आधुनिक पद्धति के नहीं है और यदि हे भी तो बच्चे इतने हाईटेक नहीं है कि ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें, इस संबंध में मेरे द्वारा संस्था के के मुख्य प्राचार्य से बात की गई तो उनका कहना है कि आपको अवश्यक रूप से ऑनलाइन ट्यूशन लेना पड़ेगी और फीस भी जमा कराना पड़ेगी अन्यथा हाफ इयरली एग्जाम में आपके बच्चों को पार्टिसिपेट नहीं करने दिया जाएगा। मेरे द्वारा तर्क में यह कहा गया कि हमारे बच्चों की पढ़ाई घर पर हम करवा लेंगे, बच्चे ऑनलाइन नहीं पढ़ पाएंगे, तब संस्था के प्राचार्य के द्वारा मुझे मौखिक रूप से कहा गया कि आप फीस जमा नहीं करते हैं तो बच्चे को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा जबकि मध्यप्रदेश शासन का अवैध अनावश्यक फीस लेने के संबंध में ऐसा कोई दिशा-निर्देश नहीं है ना कोई जबरदस्ती है फिर भी मनमाने तरीके से फीस वसूली की जा रही है। अतः स्कूल प्रशासन के विरुद्ध योग्य कार्यवाही की जाए। अब देखना है की क्या सरदारपुर एसडीएम संस्था के खिलाफ कार्रवाई करेंगे या मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जयगा।
वही इस मामले को लेकर हमने सरदारपुर एसडीएम विजय राय ने बताया कि हमने बीओ अधिकारी के निर्देशन मे टीम गठित कर जल्द रिर्पोट सोचने का आदेश किया है रिर्पोट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी ।

नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.