Uncategorized
दसाई : संकुल केंद्र पर आज खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बैठक की गई ..

संकुल केंद्र दसाई आज विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद कुमार माथुर व बीएससी देवीलाल कुमावत द्वारा संकुल केंद्र दसई में नामांकन, ठहराव, शाला त्यागी और अप्रवेशीट बच्चे एमडीएम भौतिक सत्यापन जांच गणवेश पुस्तक वितरण सत प्रतिशत नामांकन आदि हेतु आवश्यक बैठक की गई संकुल अंतर्गत श्री संकुल प्राचार्य बाबूलाल पाटिल प्रधानाध्यापक हरि नारायण पाटिल जन शिक्षक धर्मेंद्र परमार ,गंगाराम अकलेचा एवं सहयोगी शिक्षक नवीन पाटीदार, लक्ष्मी नारायण पाटीदार संतोष सोलंकी ,बाबूलाल परमार गोविंद मारू ,भरत लाल पाटीदार मंजू मारू, गोपाल चौहान, गोविंद झाला आदि शिक्षक उपस्थित रहे
प्रतीक सिंह राठौर
7047718143