दसई से 20 युवाओं की टोली श्री सवारियां सेठ मंदिर दर्शन करने के लिए पैदल निकली ,

0

मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील के दसाई आज दिनांक को दसई से20युवाओं की टोली श्री सवारियां सेठ मंदिर दर्शन करने के लिए पैदल निकली ,
यह यह यात्रा आज सुबह दसई के प्रतिष्ठ हनुमान मंदिर इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर से निकलकर प्रारंभ हुई ,पूरी यात्रा 300 किलोमीटर की होकर 10 दिन में पूर्ण होगी ।यात्रा में सभी श्रद्धालुओं दैनिक उपवास रखकर यात्रा करेंगे ।सभी यात्री मुख्य रूप से पशुपतिनाथ मंदिर आवरीमाता भादवि माता से होकर श्री सांवरिया सेठ पहुंचेंगे इस यात्रा में ग्राम के युवाओं में दीपक हीरागोवा ,सचिन वालों ओंकार, उपेश रेनवाला ,विशाल शर्मा ,राजवर्धन राठौर रुपेश,जीतू, कान्हा, संदीप,ईश्वर,प्रदीप पाटीदार शामिल है। इस धार्मिक यात्रा की दसाई के वरिष्ठ अभिभावक मुकेश केवलकीवाला,नारायण मुकाती, दिनेश पटेल, संजय मंडलेचा , दिलीप मंडलेचा आदि ने अनुमोदना करी

Leave A Reply

Your email address will not be published.