
कथाकार ममता दीदी पाठक के मुखारविंद से बालोदा मे सप्तदिवसीय संगीतमय भागवत कथा आज क्रष्ण जन्मोत्स्व बडे आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया।
कथाकार ममता दीदी पाठक के मुखारविंद से बालोदा मे सप्तदिवसीय संगीतमय भागवत कथा आज क्रष्ण जन्मोत्स्व बडे आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया
मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील के बालोदा मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कथाकार ममता दीदी पाठक के मुखारविंद से सप्तदिवसीय भागवत कथा का आयोजन क्षत्रिय लोधा लववंशी समाज धर्मशाला मे आयोजित हो रहा आज पांचवे दीन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्स्व बडे धूमधाम से मनाया गया ,सुंदर बालक को कान्हा के रुप मे सजाया गया साथ ही विधि-विधान से वासुदेव जी सिर पर उठाकर व्यासपीठ पर लाये उसके बाद डोल बाजे के साथ बाल श्रीकृष्ण को झुठे मे झूलाकर, माखन मिश्री खिलाकर व भक्तो श्री कृष्ण के रुप मे सुंदर भजन के साथ मनाया गया।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002