मध्यप्रदेश के धार जिले अमझेरा थाना पर फरियादी सच्चिदानंद पिता नारायण पांडे व जामीर पिता जलाल कादर निवासी धार ने दिनांक 25/52024 को अमझेरा थाना प्रभारी बारीया को आवेदन देकर शिकायत की थी कि हम दोनो मनावर मे श्री फाइनेंस कंपनी मे कार्य करते है केलकला के पास आम रोड पर लगभग 1बजकर 30 पर दिन दहाड़े एक मोटर साइकिल पर तीन लोगो ने हमारा पीछा करते हुए हमारी मोटरसाइकिल के आगे खडी कर रोका गया हमारी मोटरसाइकिल होंडा शाइन MP53MJ5470 व मोबाइल सहित तीन हजार छीन ले गये ।
इसी शिकायत पर अमझेरा थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार बारिया ने संज्ञान लेते हुए प्रकरण दर्ज किया ।
वही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के आदेशानुसार व एसडीओपी आशुतोष पटेल व अमझेरा थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार बारीया के नेतृत्व मे टीम गठित कर अनुसंधान करते हुए प्यारेलाल पिता निहालसिंह जाति भील निवासी केलकला व विजय पिता बल भाभर भील निवासी खनीआ को गिरफ्तार किया ।
उनके पास से मोटरसाइकिल, मोबाईल व नकदी 17हजार रुपये जप्त करने मे बडी सफलता हासिल की ।
इस प्रकरण मे जयपाल
बिल्लोरे , कायM.सउ न.राम3स ंह म नया, सउ न गणपत 3स ंह चौहान, आर.565 ु
रामगोपाल बैरागी, आर.550 राहुल मडलोई , आर.539 वीण गौरे की सराहनीय भूमिका रही ।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002