एमपी ,सरदारपुर-मध्यप्रदेश के सरदारपुर तहसील मे आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस के जिला, ब्लॉक, मण्डल, सैक्टर, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई सहित समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारियो की आवश्यक बैठक मंगलवार को विधायक कार्यालय सरदारपुर पर आयोजित की गई जिसमे विचार विमर्श कर आगामी 25 दिसंबर को क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओ की महत्वपूर्ण बैठक सरदारपुर मे आयोजित करना तय किया गया, साथ ही नामांकन फार्म जमा करने हेतु बनाए गए 10 केन्द्रो पर युवक कांग्र्रेस द्वारा सभी केन्द्र पर 2-2 प्रभारी बनाकर सरपंच एवं पंच उम्मीदवारो को नामांकन फार्म जमा करने मे मदद की जाएगी। बैठक मे विधायक प्रताप ग्रेवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण रघुनंदन शर्मा, मोहनलाल मुकाती, बालमुकुन्द पाटीदार, प्रदेश प्रतिनिधी सुरेन्द्रिंसह पटेल, जिला उपाध्यक्ष बद्रीलाल पाटीदा, पुष्पेन्द्रिंसह राठौर, मण्डलम अध्यक्ष रतनलाल पडियार, बद्रीलाल धाकड, अम्बर गर्ग, यु.का. अध्यक्ष दिनेश चौधरी, पूर्व अध्यक्ष दिनेश बैरागी, तोलाराम गामड, दिलीप वसुनिया, कालु गणावा, विरसन भूरिया, भेरूसिंह बडगोता, चन्दरिंसह पटेल, राधेश्याम जाट, अनिल नर्वे, दिनेश चौधरी, कोदरसिंह पटेल, सरदार डामर, कैलाश भूरिया, मयाराम मेडा सुरेश द्विवेदी, अखिलेश चन्देरिया, धन्नालाल कीर, पूनमसिंह डोडियार, श्रीकांत पटेल, अंसार खान, उंकार कटारा, जालमसिंह मोरी, राहुल शर्मा, नारायण पाटीदार, पुरालाल चौधरी, मोहित जाट, राम केवट, प्रकाश सौलंकी, सोहन भूरिया, राजेसिंह भूरिया, दशरथ नायमा, जीवन धाकड, राकेश मोलवा, उदय मुलेवा, गब्बु सरपंच, भुवानसिंह सरपंच, मुकेश गामड आदि उपस्थित रहे।
नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002