रक्त शिविर का आयोजन रक्त मित्र फाउंडेशन के तत्वावधान मे ऐडी. एसपी देवेन्द्र पाटीदार व डाक्टर संजय भंडारी की अध्यक्षता मे 111युवा लडके व लडकीयो ने रक्त दान किया ।

0

धार जिले दसई मे आज रक्त मित्र इंडिया फाउंडेशन टीम दसई के तत्वावधान मे नगर में तीसरी बार रक्त शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दसई में लगाया गया।

रक्त शिविर आयोजन के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेंद्र पाटीदार , महामारी नियंत्रक धार जिला अधिकारी डॉ संजय भंडारी ध. रिटायर्ड मेडिकल ऑफिसर डॉ आर.एल पाटीदार दसई . सरदापुर एसडीओपी ऐश्वर्या शास्त्री, नीरपत सिंह जादौन कोरनटीन चिकित्सा अधिकारी, पत्रकार संघ अध्यक्ष छोटू शास्त्री धार , पुलिस चौकी प्रभारी श्री प्रशांत पाल दसई, ब्लड बैंक से अनिल जी वर्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दसई मेडिकल ऑफिसर डॉ नरेंद्र मिश्रा आयोजित कार्यक्रम के अतिथि रहे।

नगर एवं आसपास के नागरिकों से रक्त मित्र इंडिया फाउंडेशन टीम दसई द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया आयोजित शिविर में १११ रक्तदान क कर महादान का लाभ लिया जिसमें महिलाओं युवा लड़कियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया।

आयोजन कर्ता रक्त मित्र टीम दसई एवं समस्त नगरवासी सभी अतिथियों का आभार व्यक्त सोहन जी पटेल सरदारपुरव संचालन देवेंद्र पाटीदार द्वारा किया।

नयन लववंशी
धार मप्र
6261646002

Leave A Reply

Your email address will not be published.