सरदारपुर : सरदारपुर जनपद मे भ्रष्टाचारियों का तांडव,सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में मनरेगा मे करोड़ों का मजदूरी घोटाला…..
सरदारपुर जनपद मे भ्रष्टाचारियों का तांडव,सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में मनरेगा मे करोड़ों का मजदूरी घोटाला
मीडिया कर्मी पर आरोपी ने किया हमला, थाने पर एफ आई आर दर्ज।
सरदारपुर- सरदारपुर जनपद में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा बनाए गए मुरम रोड में सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में जिम्मेदारों द्वारा मजदूरों के हक पर डाका डाला गया वही जॉब कार्ड धारियों के बजाय रसूखदार भ्रष्टाचारियों के खाते में मजदूरी की राशि का भुगतान किया गया पूरे मामले में आरईएस विभाग के उपयंत्री एसडीओ तथा जनपद सीईओ की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में दिखाई दे रही है प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत भोपावर में स्वीकृत 2 मुरम रोड ग्राम पंचायत बड़ोदिया रिंगनोद टांडा खेड़ा मैं स्वीकृत एक-एक मुरम रोड निर्माण में जमकर धांधली की गई ,उक्त कार्यों की लागत लगभग 2 करोड़ से अधिक की होकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया मीडियाकर्मी भागीरथ चौधरी द्वारा विगत दिनों एसडीम विजय राय को आरईएस विभाग के निर्माण कार्यों में पनप रहे भ्रष्टाचार को संज्ञान में लाया गया था मामले में एसडीएम द्वारा तत्काल जांच शुरू कर दी गई थी जिससे बौखला कर आरोपियों गौरव पिता श्यामलाल कुमावत संजय पिता लक्ष्मण चौधरी नारायण पिता कैलाश कुमावत सभी निवासी भानगढ़ द्वारा मीडिया कर्मी चौधरी को घर पहुंच कर जान से मारने की धमकी दी जाकर अभद्र व्यवहार किया गया जिसकी सूचना चौधरी द्वारा एसडीम तथा थाना प्रभारी सरदारपुर को दी गई जिसके संबंध में एसडीएम ने तत्काल थाना प्रभारी को निर्देशित कर आरोपियों पर एफ आई आर दर्ज करने के आदेश दिए
आरोपियों पर एफआईआर दर्ज- शासन हित में भ्रष्टाचार उजागर करने वाले मीडिया कर्मी पर हुए हमले के विरोध में शनिवार को मीडिया कर्मी थाना प्रभारी प्रतीक राय से मिले मुलाकात के दौरान चौधरी ने आशंका जताई कि आरोपीगण भविष्य में अन्य किसी फर्जी मामले में झूठी शिकायत दर्ज करा सकते हैं इस दौरान फरियादी भागीरथ पिता नाथू जी चौधरी की शिकायत पर सरदारपुर थाने पर आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा 451,294, 506,34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
नयन लववंशी
सरदारपुर/धार
6261746002