दसई क्षेत्र मे लव जेहाद मामला को लेकर दसई हिंदु समाज व वीएचपी,बजरंग दल ने वाहन रैली निकाल कर,चौकी प्रभारी को ज्ञापन देकर 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करे अन्यथा दसई नगर बंद का आह्वान किया…
धार जिले के सरदारपुर तहसील के दसई नगर में लव जिहाद का एक प्रकरण सामने आया है जिसमें एक बालिका को बदनावर तहसील के कडोद कला निवासी मुस्लिम युवक शाहरुख खा पिता छीतु खाँ जो शादीशुदा व दो बच्चे का बाप होते हुए दसई निवासी द्वारा अपना नाम बदलकर षडयंत्र पूर्वक दसई नगर की गरीब मजदूर की बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है दिनांक 11 दिसम्बर 2020 से लापता बालिका के विषय में अभी तक कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है पूरे नगर में आक्रोश का माहौल बना हुआ है नगर में यह प्रथम मामला पाया गया है लव जिहाद जैसे प्रयास द्वारा हिंदू समाज की बहन बेटियों के साथ में षडयंत्र पूर्वक प्रताड़ित कर धर्मांतरण एवं मौत के घाट उतार दिया जाता है हिंदू समाज द्वारा इस प्रकार की घटनाओं का पुरजोर विरोध किया जाता है ।बाद उसके लव जाती घटनाओं पर प्रतिबंध नहीं लगा पा रहा है अतः श्रीमान से निवेदन है की दसई नगर निवासी व हिंदू संगठनो द्वारा यह मांग की जाती है कि समाज के अंदर फैले हुए इस प्रकार के जहर को जड़ से समाप्त किया जाए व ऐसे असामाजिक लोगो के विरुद्ध ठोस दंडात्मक कार्रवाई की जाए ।
दसई चोकी प्रभारी को ज्ञापन देकर
पुलिस प्रशासन से मांग की जाती है कि आरोपी शाहरुख खा व लडकी को 24 घंटे के अंदर लाकर कानुन के हवाले किया जाय ,नही तो दसई नगर बंद कर आंदोलन की ओर अग्रसर होगा।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002