प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी, दुनिया हुई राममय,,राम भक्तों ने मनायी दिवाली।
सदियों मे विवादित अयोध्या राम मंदिर निर्माण की आधार रखते ही धार अमझेरा राजगढ दसई सहित सभी जगह राम भक्तों ने सभी बाजार गली चोपाटी भगवा झंडे से भगवा मय कर खुब ढोल धमाके के साथ आतिशबाज़ी की गई।
मंदिरो को सजाया कर रामायण, हनुमान चालीसा के पाठ व हवन पूजन कर आराध्यदेव श्री राम की आरती उतारी ।
शाम ढलते ही हर गली मोहल्ले मे घर घर सुंदर रंगोली बनाकर दिपक लगाकर पटाखे से जमकर आतिशबाज़ी कर खुशी का माहोल देखा गया ,सभी जगह जय श्रीराम के नारे लगाये जा रहे थे वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया जा रहा था कि आज भगवान राम सदियों से अयोध्या मे टाट की झोपडी मे विराजित थे आज उनके भव्य मंदिर की आधार शिला रखी गई इसी बात को लेकर सभी के मुह पर जय श्रीराम व मोदी मोदी था ।
कुछ लोगो कहना था कि आज हमारे वोट की कीमत मोदी ने लोटा दी है ।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002