Uncategorized

सरदार पटेल जन्म जयंती धार जिले में हरगांव नगर में बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी जय सरदार जय पाटीदार के नारों से गूंजेगा पाटीदार समाज का हर गांव  ……

धार जिले में 31 अक्टूबर रविवार को पाटीदार समाज के गौरव सरदार वल्लभभाई पटेल जन्म महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगा

राष्ट्रीय धरोहर भारत के प्रथम गृहमंत्री राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लोह पुरुष पाटीदार समाज के पित्र पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर पाटीदार समाज संगठन जिला धार सरदार पटेल युवा संगठन जिला धार पाटीदार समाज महिला संगठन जिला धार एवं संपूर्ण धार जिले की तहसील इकाई ग्राम इकाई एवं सभी समाज जन मिलकर सभी को साथ लेकर बड़े ही धूमधाम से जन्म महोत्सव बनाना है कोरोना कॉल एवं महामारी को देखते हुए जिला संगठन द्वारा यह निर्णय लिया गया है की सभी समाज जन *दिनांक 31 अक्टूबर 2021 रविवार को प्रत्येक गांव में सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करें एवं *अपने घर में एक दीपक सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के लिए अवश्य लगाएं* साथ ही जहां पर प्रतिमा विराजमान है वहां पर आज ही साफ सफाई करवा कर लाइटिंग लगाकर सुबह सभी समाज जनों को एकत्रित कर माल्यार्पण करें पूजन करें जिला संगठन एवं वरिष्ठ जन भी माल्यार्पण करने प्रतिमा स्थल पर पहुंचेंगे सभी से निवेदन है जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाएं एवं अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर सरदार पटेल जी का फोटो जरूर लगाएं यही निवेदन है पाटीदार समाज की आन बान शान थे सरदार वल्लभभाई पटेल जब भी जहां पर भी सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम लिया जाता है पाटीदार समाज अपने आप पर गर्व महसूस करता है
 पाटीदार समाज के जिला अध्यक्ष दिलीप पिता कैलाश चंद पाटीदार एवं पाटीदार समाज महिला संगठन जिला अध्यक्ष श्रीमती सागर  बा ई  बगदीराम
चौहान एवं सरदार पटेल युवा संगठन जिला धार के अध्यक्ष सोहन पाटीदार बिछिया के, एवं पाटीदार समाज जिला मीडिया प्रभारी पत्रकार सरदार पाटीदार लेड गांव द्वारा दी गई..
  
         
 
 

प्रतीक सिंह राठौर

7047718143

नयन लववंशी

प्रधान संपादक | Nayanrathore844@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

Close